थाईलैंड में खौफनाक रेल हादसा, चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन; 22 लोगों की मौत और दर्जनों घायल
थाईलैंड में एक यात्री ट्रेन पर निर्माणाधीन क्रेन गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
नई दिल्ली: थाईलैंड में बुधवार सुबह एक भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर रख दिया है. राजधानी बैंकॉक से पूर्वोत्तर प्रांत उबोन राचथानी जा रही एक यात्री ट्रेन पर अचानक एक निर्माणाधीन क्रेन गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य तुरंत शुरू किया गया.
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना नाखोन राचसिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. पुलिस के अनुसार, जब ट्रेन गुजर रही थी, उसी दौरान हाई-स्पीड रेल परियोजना में लगी एक क्रेन अचानक संतुलन खो बैठी और सीधे ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई. क्रेन के टकराते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
22 लोगों की मौत कई घायल
स्थानीय पुलिस प्रमुख थाचाफोन चिननावोंग ने बताया कि हादसे में 22 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
ट्रेन में लगी आग और बचाव कार्य
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रेन गिरने के बाद ट्रेन के एक हिस्से में आग भी लग गई थी. हालांकि, दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब भी राहत व बचाव कार्य जारी है. फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारी मशीनों की मदद ली जा रही है.
हाई-स्पीड रेल परियोजना पर सवाल
जिस क्रेन के गिरने से यह हादसा हुआ, वह एक हाई-स्पीड रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगी थी. इस घटना के बाद निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्रेन गिरने की वजह तकनीकी खराबी थी या मानवीय लापरवाही.