Year Ender 2025 IPL 2026

Video: स्पेन में मुस्लिम भीड़ ने ईस्टर जुलूस को रोका, दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी; इलाके में मची अफरा-तफरी

Viral Video: स्पेन में ईसाइयों का त्योहार ईस्टर के दौरान तनाव फैल गया था. दरअसल, जब ईस्टर का जुलूस मुस्लिम के इलाकों से निकल रहा था तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

Twitter
Princy Sharma

Spain News: स्पेन में ईसाइयों का त्योहार ईस्टर के दौरान तनाव फैल गया था. दरअसल, जब ईस्टर का जुलूस मुस्लिम के इलाकों से निकल रहा था तो कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. अचानक से यह झड़प में बदल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तभी हालात बेकाबू हो गए. 

जानकारी के अनुसार, ईस्टार के दिन जब उनका जुलूस मुस्लिम इलाके से निकल रहा था मुसलमानों ने रास्ता ब्लॉक करने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए. उनका कहना था कि हमारे क्षेत्र से ईसाई धार्मिक जुलूस नहीं निकाल सकते हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई जो देखते-देखते झड़प में बदल गई. 

पुलिस के आने पर पथराव शुरू

जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले को काबू में लाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

सख्त कदम उठाए 

स्पेनिश प्रशासन ने इस घटना को लेकर सख्त कदम उठाया है. उन्होंने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, गृह मंत्रालय ने इस बात को साफ किया कि किसी भी धर्म या समुदाय को दूसरे धार्मिक विश्वासों में बाधा डालने की अनुमति नहीं है.