Lok Sabha Elections 2024

तो ऐसे पूरा होगा प्रिंस सलमान का विजन 2030?  नया शहर बसाने के लिए सऊदी में खून बहाने का आदेश

Saudi Arab News: सऊदी अरब ने भविष्य की आवश्कताओं को पूरा करने के लिए नया शहर बना रहा है. सऊदी सरकार ने प्रशासन को आदेश दिया है कि इस प्रोजेक्ट में बाधा बनने वाले शख्स को रास्ते से हटा दे.

India Daily Live
LIVETV

Saudi Arab News: दुनियाभर के देश पारंपरिक ईंधन के स्रोत पेट्रोल और डीजल के विकल्प तलाश रहे हैं. इलैक्ट्रिक वाहनों के तेजी से हो रहे विस्तार के कारण इसकी एक अलग इंडस्ट्री तैयार हो गई है. इस कारण तेल के भरोसे चलने वाले अमीर खाड़ी देशों के आगे संकट भी पैदा हो गया है. सऊदी अरब ने इसी वजह से विजन 2030 लॉन्च किया है. सऊदी अरब की कोशिश है कि वह दूसरे सेक्टर्स में भी निवेश करे ताकि वह तेल से इतर भी अपनी कमाई जारी रख सके. सऊदी अरब ने इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए ताबुक शहर के पास एक अलग शहर बनाने का एलान किया है. यह अमेरिका के न्यूयॉर्क से भी 33 गुना ज्यादा बड़ा होगा. इस शहर का नाम नियोम रखा गया है. 

सऊदी अरब में इस शहर को तैयार करने के लिए काम शुरु हो गया है. वह इस प्रोजेक्ट में तेजी लाते हुए जमीन का अधिग्रहण करना भी शुरू कर चुका है. इस दौरान वह जमीन अधिग्रहण का विरोध करने वालों पर कड़ाई से एक्शन भी ले रहा है. सऊदी सरकार ने प्रशासन को आदेश दिया है कि यदि कोई जमीन अधिग्रहण के विरोध में आना-कानी करता है तो उस पर सख्त कदम उठाए जाएं. यही नहीं, सऊदी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि प्रदर्शन उग्र होने की दशा में हत्या करके भी इन्हें दबाया जाए. 

नियोम सिटी बनाने में पश्चिमी देशों की दर्जनों कंपनियां काम कर रही हैं. कर्नल राबिल अलेनेजी ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले कबीले के लोग इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी जमीन अधिग्रहण करने के लिए सख्ती दिखाई जाएगी. हाल ही में इसी परियोजना से संबंधित काम में बाधा बने एक व्यक्ति को गोसी मार दी गई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई थी. सऊदी अरब का यह प्रोजेक्ट क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 का हिस्सा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शहर का ढाई किमी हिस्से का निर्माण 2030 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के कारण अब तक 6000 लोगों को विस्थापन हो चुका है. कई गांवों को तो पूरी तरह से हटा दिया गया है. सैटेलाइट तस्वीरों में पता चला है कि कुछ महीनों के भीतर ही पूरी जगह सपाट हो चुकी है जहां कुछ दिन पहले गांव थे.