रूस का An-22 टर्बोप्रॉप विमान क्रैश, रक्षा मंत्रालय के विमान में 7 लोग थे सवार

रूस में An-22 ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया है. क्रैश हुए विमान में सात क्रू मेंबर सवार थे. बता दें कि  An-22 दुनिया का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप विमान है.

Hemraj Singh Chauhan

रूस के इवानोवो इलाके में एक रूसी An-22 ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया है. अभी जो रिपोर्ट्स आ रही है उसके मुताबिक यह विमान रूसी रक्षा मंत्रालय का था. क्रैश हुए विमान में सात क्रू मेंबर सवार थे.

आपको बता दें कि  An-22 दुनिया का सबसे बड़ा टर्बोप्रॉप विमान है. इस विमान हादसे की जानकारी वेस्ती स्टेट टेलीविजन चैनल ने मंगलवार को दी. रूसी मिलिट्री का ये विमान मॉस्को के उत्तर-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 

टेस्ट फ्लाइट के दौरान हुआ हादसा

एएफपी की रिपोर्ट की मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान विमान क्रैश हो गया. इस हादसे के समय विमान में 7 लोग सवार थे और ये पता नहीं चल पाया कि वह सभी बच पाए हैं या नहीं.

निर्जन इलाके में गिरा विमान

वहीं रूस की स्टेट मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया है कि मंगलवार को इवानोवो क्षेत्र में मरम्मत के बाद एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान एक AN-22 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान क्रैश हो गया. इसमें आगे बताया गया है कि विमान एक निर्जन इलाके में गिर गया. 

हादसे की चल रही है जांच

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान की खोज के लिए तलाशी दल तैनात कर दिए गए हैं और इसी के साथ दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

दुनिया का है सबसे भारी टर्बोप्रॉप विमान

एयरक्राफ्ट An-22 की बात करें तो इसे पहली बार 1960 के दशक में सर्विस में लाया गया था. इसे आज भी दुनिया का सबसे भारी टर्बोप्रॉप विमान माना जाता है. रूस के डिफेंस सिस्टम में इसका स्थान महत्वपूर्ण है. ये रूस के मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एविएशन फ्लीट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

इसका इस्तेमाल भारी और बड़े सामान को ले जाने के लिए किया जाता है और इस विमान को इसी तरह डिजाइन किया गया है. इसे काफी पुराना माना जाता है और इसका इस्तेमाल बहुत ही कम हो रहा है.