रूस ने यूक्रेन में ड्रोन और मिसाइल से किया बड़ा हमला, 2 की मौत, कैबिनेट भवन की बिल्डिंग में दिखा धुंए का गुबार
Russia Ukraine War: कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने बताया कि मृतकों में एक 1 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, जिसका शव बचावकर्मियों ने मलबे से बाहर निकाला.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद एक प्रमुख सरकारी इमारत की छत से धुआं उठता दिखाई दिया. एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने कीव के कैबिनेट भवन की छत से धुएं का गुबार उठते देखा, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या यह धुआं किसी सीधे हमले का नतीजा था. उनका ये भी कहना है कि यह रूस के हवाई अभियान में तेजी का संकेत होगा. अबतक रूस शहर के केंद्र में सरकारी इमारतों पर हमले नहीं कर रहा था. लेकिन ताजा हमले ने जंग को हवा दे दी है.
यह इमारत यूक्रेन के मंत्रिमंडल का मुख्यालय है, जहां उसके मंत्रियों के कार्यालय स्थित हैं. दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस के पहुंचने पर पुलिस ने इमारत में प्रवेश रोक दिया. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले में दो लोग मारे गए और 15 घायल हो गए.
इतनी मौतें
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको की मानें तो मृतकों में एक 1 साल बच्चा भी शामिल है. बच्चे के शव को बचावकर्मियों ने मलबे से बाहर निकाल लिया है.
मेयर विटालि क्लिट्स्को ने जानकारी दी कि रुस के हमले में किन-किन इमारतों को टार्गेट किया गया है. रूसी ड्रोन ने कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत और डार्नित्स्की जिले में एक चार मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया है. रविवार का हमला पिछले दो सप्ताह में कीव को निशाना बनाकर किया गया दूसरा बड़ा रूसी ड्रोन और मिसाइल हमला है, क्योंकि शांति वार्ता की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं.
और पढ़ें
- Russia Cancer Vaccine: कैंसर को भी मात देने वाली वैक्सीन बनकर हुई तैयार, रूसी वैज्ञानिकों को क्लिनिकल ट्रायल में मिली बड़ी सफलता
- 'F-16 को गोली मार दो अगर वे खतरा पैदा करते हैं...,' ट्रंप ने F-35 तैनाती के क्यों दिए आदेश!
- 'भारत का रूसी तेल खरीदना गलत नहीं', समर्थन में उतरे एलन मस्क, ट्रंप के सलाहकार को दिखाया आईना, एक्स पर ही कर दिया पानी-पानी