Year Ender 2025

'भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था कहने की सजा मिली', केपी शर्मा ओली ने इस्तीफे के पीछे भारत को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि अगर वो ये दावे ना करते और चुप रहते तो उन्हें और भी कई मौके मिलते. उन्होंने खुलासा किया कि वह नेपाली सेना के अधिकारियों के साथ काठमांडू से 27 किलोमीटर दूर शिवपुरी में एक सुरक्षित स्थान पर हैं.

X
Sagar Bhardwaj

KP Sharma Oli blamed India For His Resignation: नेपाल में हुए Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया.  प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद को फूंक दिया और ओली के घर को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षित और अज्ञात सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ओली ने बाद में आंदोलनकारियों को एक पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने   बताया कि उनके द्वारा लिए गए भारत विरोधी फैसलों के कारण उनका इस्तीफा हुआ.  

नेपाली न्यूज वेबसाइट सेतोपति ने ओली के पत्र का एक अंश प्रकाशित किया है जिसमें ओली ने लिखा, 'मैंने इस बात पर जोर दिया कि देश में व्यापार कर रही सोशल मीडिया कंपनियों को नियमों के तहत काम करना चाहिए और उन्हें रजिस्टर होना चाहिए. मैंने जोर देकर कहा कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा मारे हैं. मैंने कहा कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था भारत में नहीं जैसा कि शास्त्रों में उल्लेख है. अगर में ये सब बातें ना कहता तो... '

'मैं सुरक्षित स्थान पर हूं'

उन्होंने कहा कि अगर वो ये दावे ना करते और चुप रहते तो उन्हें और भी कई मौके मिलते. उन्होंने खुलासा किया कि वह नेपाली सेना के अधिकारियों के साथ काठमांडू से 27 किलोमीटर दूर शिवपुरी में एक सुरक्षित स्थान पर हैं.

'चुप रहते तो और मौके मिलते'

उन्होंने कहा कि मुझे और भी कई मौके मिलते...मैं और भी कई चीजें हासिल करता अगर लिंपियाधुरा समेत  नेपाल का नक्शा संयुक्त राष्ट्र को नहीं भेजा गया होता या दूसरों ने मुझे अपनी मर्जी से काम करने दिया होता, तो मेरी जिंदगी एक अलग मोड़ ले लेती.'