Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के भूकंप से तबाही, 800 से ज्यादा मौतें, PM मोदी ने किया हरसंभव मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुए हानि पर दुख जताते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए भारत को तैयार बताया है.
PM Modi on Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में आए जोरदार भूकंप के झटके की वजह से चारों तरफ तबाही मची है. इसी बीच भारत एक बार फिर पड़ोसी मुल्क होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने देश को पूर्ण मानवीय सहायता प्रदान कनरे का वादा किया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई हानि के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हम हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सैकड़ों की मौत और कई घायल
तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब यह संख्या बढ़कर 800 से ज़्यादा हो गई है. इस घटना की वजह से पूरा देश सदमें में हैं. अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि इसका असर पाकिस्तान के भी कुछ हिस्सों में देखने को मिला, जिसकी वजह से वहां के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि पाकिस्तान में किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं मिली है. शक्तिशाली भूकंप के बाद मलबे में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए बचाव दलों द्वारा लगातार रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत ज़मान ने चल रहे बचाव कार्यों पर जानकारी देते हुए कहा कि हताहतों और घायलों की संख्या ज़्यादा है, हमारी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं.
हर संभव मदद के लिए तैयार भारत
पीएम मोदी दो दिवसीय चीन यात्रा पर थे, फिलहाल अभी भारत लौट रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन और वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अफगानिस्तान के लोगों को भी हर संभव मदद पहुंचाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में आया विनाशकारी भूकंप गहरी चिंता का विषय है. अफ़ग़ान लोगों के इस संकट से निपटने के लिए हम उनके प्रति अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में सहायता प्रदान करेगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हमारी प्रार्थनाएं करते हैं. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, नांगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई लगभग 140 किलोमीटर मापी गई.