Bigg Boss 19

India-Saudi Arabia Relations: PM मोदी पहुंचे जेद्दा, क्राउन प्रिंस संग नई साझेदारियों पर बनेगा रोडमैप

PM Modi In Saudi Arabia: पीएम मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर हो रही है.

Social Media
Ritu Sharma

India Saudi Arabia Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे. यह दौरा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के विशेष निमंत्रण पर हो रहा है. इस यात्रा के दौरान दोनों नेता भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद (Strategic Partnership Council) की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

रणनीतिक रिश्तों को मिलेगा नया आयाम

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच तेजी से बढ़ती रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. बैठक के दौरान रक्षा, ऊर्जा, निवेश, व्यापार, तकनीकी सहयोग और कनेक्टिविटी जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी.

क्राउन प्रिंस संग अहम बातचीत की तैयारी

वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मंथन होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं, जो दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.

पीएम मोदी ने जताई दोस्ती की उम्मीद

इतना ही नहीं, इस अहम दौरे से पहले पीएम मोदी ने बयान में कहा, ''भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और गहरे रिश्तों को बेहद महत्व देता है. बीते कुछ सालों में हमारे संबंधों में नई ऊर्जा और रणनीतिक गहराई आई है.''