India Pakistan War: बौखलाए पाकिस्तान ने शुरू किया 'बुनयान उल मरसूस', तीन एयरबेस पर धमाकों के बाद भारत को डराने की कोशिश, युद्ध की आहट?

India Pakistan War: पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ एक नया ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है. इससे पहले, पाकिस्तानी आर्मी ने आरोप लगाया था कि भारत ने उसके तीन एयरबेस, रावलपिंडी, चकवाल और झांग पर मिसाइलें दागी हैं.

Imran Khan claims
Social Media

India Pakistan War: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अब आधिकारिक तौर पर भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस' नाम दिया गया है. यह घोषणा तब सामने आई जब शनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने उसके तीन अहम एयरबेस- नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल के पास) और रफीकी (झांग, पंजाब) को निशाना बनाया है.

26 भारतीय शहरों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश

इससे पहले शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को टारगेट करते हुए ड्रोन हमले किए थे. हमले का मुख्य मकसद भारतीय वायुसेना के फॉरवर्ड बेस और प्रमुख शहरों को नुकसान पहुंचाना था. हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की हर कोशिश को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात के भुज तक 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए. पंजाब में एक ड्रोन नागरिक क्षेत्र पर गिरा, जिसमें एक परिवार का सदस्य घायल हो गया.

भारत ने किया पलटवार, पाक एयरबेस को बनाया निशाना

बता दें कि पाकिस्तान की इस हरकत के जवाब में भारत ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए जवाबी कार्रवाई की. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस पर सटीक मिसाइल हमले किए. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि ''भारत ने हमारी सैन्य क्षमता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से मिसाइलों से हमारे तीन एयरबेस पर हमला किया है.''

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान

इसके अलावा, भारत का यह जवाबी कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिस्सा है, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था. तभी से पाकिस्तान बौखलाहट में जवाबी कार्रवाई की नाकाम कोशिशें कर रहा है.

India Daily