Bigg Boss 19

घुटनों पर आया पाकिस्तान, भारत के साथ हर सूरत में करना चाहता है व्यापार

India Pakistan Trade: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि वह भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियां शुरु करने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.

India Daily Live

India Pakistan Trade:  जिन्ना का मुल्क पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया है. वह भारत के साथ व्यापार संबंधों को बहाल करने के लिए फिर से कोशिशों में लग गया है. पाक के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार शुरु करने की वकालत की है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुसेल्स में परमाणु शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे डार ने यह टिप्पणी की. 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री डार ने कहा कि उनका देश नकदी के संकट से जूझ रहा है. देश का व्यापारिक समुदाय भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरु करना चाहता है. विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे कारोबारी चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को बहाल करे. उन्होंने कहा कि हम इसे बारे में विचार करेंगे. 

पाक अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने डार के हवाले से लिखा कि हम भारत के साथ व्यापारिक संबंधों की बहाली पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. डार की यह टिप्पणी पाकिस्तान के भारत के प्रति राजनयिक रुख में बड़े बदलाव का इशारा करती हैं.

भारत सरकार द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक गतिविधियां न के बराबर हो गई थीं. हालांकि पाक संबंध सुधारने की जिम्मेदारी भारत पर है यह लंबे समय से कहता आया है. पाक सरकार का कहना है कि संबंधों को सामान्य करने के लिए भारत को पूर्व की स्थिति वापस लानी होगी और जम्मू-कश्मीर में एकतरफा कदमों को वापस लेना होगा.हालांकि भारत पाकिस्तान की इस राय को पूरी तरह खारिज कर चुका है.