सिंधु जल संधि पर पाक की गीदड़ भक्की, आसिम मुनीर के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दी धमकी

पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि जल प्रवाह को रोकने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने शहबाज शरीफ के हवाले से इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा, "मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं, तो यह ध्यान रखें कि आप पाकिस्तान का एक बूंद भी नहीं छीन सकते."

Social Media
Gyanendra Sharma

Shehbaz Sharif threatens India: सिंधू जल समझौते को लेकर पाकिस्तान के तरफ से हर दिन भड़काऊ बयान आ रहे हैं. भारत को ताजा धमकी देते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि 'दुश्मन' को उनके देश के पानी की 'एक बूंद' भी छीनने नहीं दी जाएगी. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित कर दी थी. इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे. 

पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि जल प्रवाह को रोकने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने शहबाज शरीफ के हवाले से इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा, "मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं, तो यह ध्यान रखें कि आप पाकिस्तान का एक बूंद भी नहीं छीन सकते."

शहबाज शरीफ की धमकी

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई करने की कोशिश की तो आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आप कान पकड़कर बैठ जाएंगे. शहबाज शरीफ की धमकी पर भारत की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई.

शरीफ का यह बयान पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा इसी तरह की टिप्पणी करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि के निलंबन को सिंधु घाटी सभ्यता पर हमला बताया था और कहा था कि यदि भारत ने पाकिस्तान को युद्ध के लिए मजबूर किया तो वह पीछे नहीं हटेगा.

अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और चेतावनी दी कि भारत ब्रह्मोस मिसाइलों की एक सीरीज  के साथ जवाब देगा. उन्होंने कहा कि एक बांध बनाया जाएगा, और 140 करोड़ भारतीय वहां शौच करेंगे, उसके बाद उस जलाशय को खोलकर पड़ोसी देश में सुनामी ला दी जाएगी.

असीम मुनीर ने दी थी परमाणु धमकी

इस बीच, फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कथित तौर पर कहा कि यदि कोई बांध पाकिस्तान में पानी का प्रवाह रोकता है तो इस्लामाबाद उसे नष्ट कर देगा. डॉन अखबार ने असीम मुनीर के हवाले से कहा, "हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे तो हम उसे नष्ट कर देंगे."

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत

पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मुनीर की भारत के खिलाफ ताजा परमाणु धमकी ने उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में संदेह को मजबूत किया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है और नई दिल्ली किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है. भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.