पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, शादी समारोह को बनाया निशाना; 7 की मौत 25 घायल
पाकिस्तान में एक दुखद आत्मघाती बम धमाके ने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया, जिसमें कम से कम सात लोग मारे गए और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक दुखद आत्मघाती बम धमाका हुआ है, जिसने शादी के जश्न को मातम में बदल दिया. इस हमले में करीब 7 लोग मारे गए और 25 से ज्यादा घायल हो गए. यह हमला तब हुआ जब शादी में मेहमान इंजॉय कर रहे थे. मेहमानों के बीच एक व्यक्ति ने विस्फोटक जैकेट में धमाका कर दिया, जिससे खुशी का माहौल अफरा-तफरी और दुख में बदल गया.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह घटना नूर आलम महसूद के घर पर हुई. ये एक जाने-माने सामुदायिक व्यक्ति हैं. इन्हें सरकार से समर्थन भी प्राप्त है. बता दें कि जिस घर पर हमला हुआ है वो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में स्थित है. पुलिस प्रमुख अदनान खान ने पुष्टि कर बताया है कि धमाका तब हुआ जब शादी की रस्में चल रही थीं और मौके पर दर्जनों मेहमान मौजूद थे.
जोरदार था आत्मघाती हमला:
चश्मदीदों के अनुसार, यह धमाका इतनी जोर का था कि छत का एक हिस्सा भी गिर गया. इससे कई मेहमान उसके मलबे के नीचे दब गए. घटनास्थल पर खून के धब्बे और टूटी-फूटी चीजें बिखरी हुई थीं, जो हमले की गंभीरता को दिखा रही थीं. इसके बाद इमरजेंसी और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. घायलों और मृतकों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल स्टाफ ने बताया कि कई पीड़ितों की हालत गंभीर है. सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को सील कर दिया. साथ ही यह पता लगाने की कोशिस की जा रही है कि हमलावर का कोई और साथी तो नहीं था. मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल पर सबूतों को भी ढूंढा जा रहा है.
किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी:
बता दें कि अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने आधिकारिक तौर पर इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, शक पाकिस्तानी तालिबान पर गया है, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से भी जाना जाता है. इस समूह का हाल के वर्षों में देश भर में कई हिंसक हमलों से संबंध रहा है. ये लोग अक्सर सरकारी समर्थकों, सुरक्षा बलों और सार्वजनिक समारोहों को निशाना बनाते हैं.
और पढ़ें
- 'आखिर कहां गई ग्लोबल वॉर्मिंग...', अमेरिका के दो-तिहाई राज्यों में बर्फीले तूफान की आशंका पर ट्रंप ने कसा तंज
- 'सत्ता का भूखा', शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को बताया देशद्रोही, राष्ट्रव्यापी आंदोलन का किया आह्वान
- ईरान ने ट्रंप के दावे को बताया सफेद झूठ, किया था 800 कैदियों की फांसी रोकने का दावा, साथ ही दी ये धमकी