पाकिस्तान में फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, बॉयलर फटने से 15 मजदूरों की मौत, खौफनाक वीडियो आया सामने
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ग्लू बनाने वाली फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली इंडस्ट्रियल आपदा आई. लाहौर से करीब 130 km दूर फैसलाबाद में एक ग्लू बनाने वाली फैक्ट्री में एक जोरदार बॉयलर धमाके में कम से कम 15 मजदूरों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों को डर है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि कई मजदूर अभी भी गिरे हुए कंक्रीट और मेटल के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
धमाका इतनी जोर से हुआ कि इससे न सिर्फ फैक्ट्री तबाह हो गई बल्कि आस-पास की इमारतें भी गिर गईं. फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने कहा कि धमाके ने इलाके को भूकंप की तरह हिला दिया, जिससे सड़कें धूल और मलबे से ढक गईं. उनके मुताबिक, 'हमने अब तक 15 लाशें निकाली हैं और सात घायल मजदूरों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. हमारी रेस्क्यू टीमों का मानना है कि मलबे के नीचे अभी भी और लोग फंसे हुए हैं.'
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऑपरेशन जोरों पर है, अलग-अलग डिपार्टमेंट के रेस्क्यू करने वाले सीमेंट की दीवारों को काटने, भारी बीम उठाने और जिंदा लोगों को ढूंढने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं. डिप्टी कमिश्नर अनवर ने आगे कन्फर्म किया कि पूरा जिला एडमिनिस्ट्रेशन रेस्क्यू की कोशिशों में शामिल है. टीमें मलबे के नीचे जिंदा लोगों को ढूंढने के लिए क्रेन, कटर और खास डिटेक्शन इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रही हैं.
पुलिस ने जारी किया निर्देश
इसके अलावा, पंजाब के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल डॉ. उस्मान अनवर ने यह पक्का करने के निर्देश जारी किए हैं कि रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और सभी इमरजेंसी एजेंसियों को पूरा सपोर्ट और रिसोर्स मिलें. उन्होंने जोर दिया कि जान बचाने में कोई समय बर्बाद नहीं होना चाहिए.
CM ने हादसे पर जताया दुख
इस हादसे पर दुख जताते हुए, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन परिवारों के प्रति संवेदना जताई जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. उन्होंने फैसलाबाद कमिश्नर से घटना पर एक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों से यह जांच करने को कहा है कि क्या फैक्ट्री ने इंडस्ट्रियल सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन किया था.
सेफ्टी को लेकर कई सवाल
इस हादसे ने पूरे पाकिस्तान में फैक्ट्रियों में वर्कप्लेस सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई इंडस्ट्रियल यूनिट खराब मेंटेनेंस और पुरानी मशीनरी के साथ काम करती हैं, जिससे मजदूरों की जान लगातार खतरे में रहती है. यह भयानक धमाका इस बात की याद दिलाता है कि सेफ्टी में लापरवाही कुछ ही सेकंड में वर्कप्लेस को मौत के जाल में बदल सकती है.