Budget 2026

'हम जीत गए, यह हमारी जीत', पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को दी झूठी तसल्ली

पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. शरीफ ने अपने देश को झूठी तसल्ली देते हुए कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को ऐसा घाव दिया है जो कभी नहीं भर पाएगा.

Sagar Bhardwaj

पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. देश को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय सेना के ठिकानों, हथियारों के भंडार और एयरबेस को खंडहर में बदल दिया. उन्होंने कहा कि भारत के राफेल जेट धरे के धरे रह गए.

यह हमारी जीत
देश को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि इस जंग में हमारी जीत हुई है और यह पूरे देश की जीत है. शहबाज शरीफ ने अपने देश को झूठी तसल्ली देते हुए कहा कि हमारी सेना ने दुश्मन को ऐसा घाव दिया है जो कभी नहीं भर पाएगा. उन्होंने कहा दहशतगर्दी में सबसे ज्यादा परेशान मुल्क पाकिस्तान है. हमने दहशतगर्दी में 90 हजार लोगों को गंवाया है.

हम खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे
पाकिस्तान को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज खरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की इज्जत के लिए फौज और अवाम दोनों काबिल हैं. हम लश्कर बनकर दुश्म का मुकाबला करेंगें और दुश्मन को शिकस्त देंगे. उन्होंने कहा कि हम जंग को अंजाम देने तक खून के आखिरी कतरे तक लड़ेंगे.