menu-icon
India Daily
share--v1

Pakistan: पीएम के सलाहकार ने कबूला, पाकिस्तान ड्रोन के जरिये भारत में भेज रहा ड्रग्स

Drug Trafficking: मीर ने जब सीमा पर ड्रग्स की तस्करी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा यह सच है कि पाकिस्तान ड्रोन सहित कई तरीकों से भारत में ड्रग्स भेज रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में 10-10 किलो की हेराइन ड्रोन के साथ बरामद की गई है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Pakistan: पीएम के सलाहकार ने कबूला, पाकिस्तान ड्रोन के जरिये भारत में भेज रहा ड्रग्स

नई दिल्ली.  पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और ड्रग्स तस्करी के जरिए वह भारत की वैश्विक छवि को धूमिल करने की कोशिश करता रहता है. इस बात को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कबूल किया है कि भारत में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रहा है. भारत हमेंशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की इस घटिया साजिश के मुद्दों को उठाता रहा है. लेकिन पाकिस्तान ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें- तबाही मचाने चीन पहुंचा डोकसुरी Typhoon, अब तक कर चुका है 60 हजार करोड़ का नुकसान

इंटरव्यू में खुलासा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने पत्रकार हामिद मीर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. हामिद मीर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. खान ने कैमेर में इस कड़वे सच को कबूल किया है.  पत्रकार हामिद मीर ने जब सीमा पर ड्रग्स की तस्करी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा यह सच है कि पाकिस्तान ड्रोन सहित कई तरीकों से भारत में ड्रग्स भेज रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में 10-10 किलो की हेराइन ड्रोन के साथ बरामद की गई है.

मीर की वीडियो पोस्ट
पत्रकार हामिद मीर ने मलिक मोहम्म अहमद खान का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ड्रग्स पहुंचाने के लिए तस्कर पाकिस्तान-भारत सीमा पर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. मीर ने लिखा कि मलिक ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे.

हथियार भी भेज रहा है पाक
भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान हथियार भी सीमा पार भेजता रहता है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह की मानें तो सीमा उस पार से ड्रग्स व हथियारों की तस्करी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पैर पसार रहा अल-कायदा, तालिबान से बढ़ा रहा दोस्ती, यूएन की रिपोर्ट में खुलासा