'हर बूंद खून का बदला लेंगे', ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान के पीएम की गीदड़ भभकी
शहबाज शरीफ दे देश अपने देश को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान जानता है कि करारा जवाब कैसे देना है. पूरा देश अपनी बहादुर सशस्त्र सेनाओं को सलाम करता है.
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ा बयान जारी किया. इन हमलों को भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बताया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. शरीफ ने भारत की कार्रवाई को “युद्ध की घोषणा” करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.
शहबाज शरीफ का बयान
शहबाज शरीफ ने कहा, “... हम इन शहीदों के हर बूंद खून का बदला लेंगे... पाकिस्तान जानता है कि करारा जवाब कैसे देना है. पूरा देश अपनी बहादुर सशस्त्र सेनाओं को सलाम करता है...” यह बयान भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना और नागरिकों में बढ़ते गुस्से को दर्शाता है. शरीफ ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकों का नेतृत्व किया, जिसमें जवाबी रणनीति पर चर्चा हुई.
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई
भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर पुंछ और अन्य क्षेत्रों में भारी गोलाबारी शुरू की, जिसमें नागरिक और भारतीय सैन्य ठिकाने निशाना बने. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, शरीफ का बयान घरेलू दबाव को शांत करने और सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश है. हालांकि, पाकिस्तान की आर्थिक और आंतरिक अस्थिरता जवाबी कार्रवाई की उसकी क्षमता पर सवाल उठाती है.