'जो भी ढांचा बनाएंगे, उस पर हमला करेंगे', सिंधु जल संधि पर PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी भारत को खुली धमकी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यदि भारत संधि का 'उल्लंघन' करते हुए सिंधु नदी पर कोई संरचना बनाता है, तो इसे 'भारतीय आक्रमण' के रूप में देखा जाएगा.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी चरम पर है. ऐसे में बढ़ते तनाव के बीच भारत को ताजा धमकी देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार (2 मई) को चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई संरचना बनाई और सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया तो इस्लामाबाद हमला करेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो न्यूज के साथ एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सिंधु नदी पर किसी भी संरचना का निर्माण करना 'भारतीय आक्रमण' के रूप में देखा जाएगा. बता दें कि, भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के रूप में सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.
'पाकिस्तान उस ढांचे को नष्ट कर देगा'
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, "निश्चित रूप से, यदि वे कोई संरचना बनाने का प्रयास करेंगे, तो हम उस पर हमला करेंगे. आक्रमण केवल तोपों या गोलियों से नहीं होता; इसके कई रूप होते हैं. उनमें से एक रूप है (पानी को रोकना या उसका मार्ग बदलना), जिससे भूख और प्यास के कारण मौतें हो सकती हैं." आसिफ ने दोहराया, "यदि वे कोई वास्तुशिल्प प्रयास करते हैं, तो पाकिस्तान उस संरचना को नष्ट कर देगा.
भारत के लिए संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं होगा
हालांकि, आसिफ ने कहा कि फिलहाल पाकिस्तान सिंधु जल संधि से शुरू करते हुए उपलब्ध मंचों पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "हम इस मामले को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के लिए संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं होगा और कहा कि पाकिस्तान संबंधित हितधारकों से संपर्क करेगा.
इस दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए "नाटक रचने" का आरोप लगाया. उन्होंने भारत पर 'लगातार उकसाने' का आरोप लगाया और कहा कि इस्लामाबाद "केवल जवाबी कार्रवाई करेगा". हालांकि, पिछले हफ़्ते उन्होंने चेतावनी दी थी कि भारत के इस कदम से दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच " पूरी तरह युद्ध" छिड़ सकता है. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि दुनिया को दोनों देशों के बीच पूर्ण संघर्ष की संभावना के बारे में "चिंतित" होना चाहिए.
भारत की हर पहल का देंगे करारा जवाब
आसिफ ने दावा किया कि भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान "किसी भी स्थिति के लिए तैयार है." उन्होंने कहा, "भारत की ओर से जो भी पहल की जाएगी, हम उसका जवाब देंगे. यह एक संतुलित जवाब होगा... अगर कोई चौतरफा हमला या ऐसा कुछ होता है, तो जाहिर है कि एक चौतरफा युद्ध होगा."इस सप्ताह की शुरुआत में भारत सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया था.
यह दूसरी बार है जब ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कदमों को लेकर उसे धमकाने की कोशिश की है.