मादुरो पर ड्रग्स और आतंकवाद के लगेंगे आरोप, गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद अमेरिका का आया बयान!
वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के हुए जोरदार धमाकों ने पूरे विश्व को चौंका कर रख दिया. इन धमाकों के बीच अमेरिका ने अपने स्पेशल फोर्स से वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया.
नई दिल्लीः वेनेजुएला की राजधानी कराकास में शनिवार तड़के हुए जोरदार धमाकों ने पूरे विश्व को चौंका कर रख दिया. इन धमाकों के बीच अमेरिका ने अपने स्पेशल फोर्स से वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया. अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी के घंटों बाद घोषणा की. वह ड्रग्स और आतंकवाद के आरोप लगाएंगे.
X पर किया पोस्ट
X पर एक पोस्ट में, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि यह जोड़ा "जल्द ही अमेरिकी धरती पर अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी न्याय के पूरे गुस्से का सामना करेगा." अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी का कहना है कि वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सीलिया फ्लोरेस, न्यूयॉर्क में आरोप तय होने के बाद आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे.
Nicolas Maduro and his wife, Cilia Flores, have been indicted in the Southern District of New York. Nicolas Maduro has been charged with Narco-Terrorism Conspiracy, Cocaine Importation Conspiracy, Possession of Machineguns and Destructive Devices, and Conspiracy to Possess…
वेनेजुएला की नावों पर किया था हमला
अमेरिका ने वेनेजुएला की उन नावों पर हमला किया था जिन पर अमेरिका में ड्रग्स ले जाने का आरोप था और ट्रंप ने धमकी दी थी कि वह वेनेजुएला के क्षेत्र में लक्ष्यों पर सैन्य हमले का आदेश दे सकते हैं. इस बीच, मादुरो ने कहा कि अमेरिकी ऑपरेशन केवल उन्हें सत्ता से हटाने का एक छिपा हुआ प्रयास था.