PM Modi-Putin Talks: अमेरिकी टैरिफ से भारत बैकफुट पर! PM मोदी ने पुतिन से की रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात, नाटो प्रमुख का बड़ा दावा

PM Modi-Putin Talks: नाटो प्रमुख मार्क रुटे ने दावा किया कि अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित भारत ने रूस से यूक्रेन युद्ध रणनीति पर सवाल किए हैं. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है, जिसमें रूसी तेल खरीद पर अतिरिक्त पेनल्टी भी शामिल है. भारत ने इसे अनुचित करार दिया और ऊर्जा सुरक्षा की आवश्यकता बताई. इस बीच भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है, जबकि रुटे के दावे पर नई दिल्ली और मास्को चुप हैं.

@narendramodi x account
Km Jaya

PM Modi-Putin Talks: पश्चिमी सैन्य गठबंधन नाटो के महासचिव मार्क रूटे ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का असर सीधे रूस पर पड़ रहा है. रूटे ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया है और उनसे यूक्रेन युद्ध की रणनीति पर स्पष्टीकरण मांगा है.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सीएनएन से बात करते हुए रूट ने कहा, 'भारत पर ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का रूस पर बड़ा असर पड़ रहा है. भारत पुतिन से फोन पर बात कर रहा है और नरेंद्र मोदी उनसे यूक्रेन पर अपनी रणनीति समझाने को कह रहे हैं क्योंकि भारत टैरिफ की मार झेल रहा है.'

टैरिफ का उद्देश्य 

पिछले महीने अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ और रूसी तेल की खरीद पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत पेनल्टी लगाई थी. अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि इन टैरिफ का उद्देश्य भारत को रूसी ऊर्जा खरीदने से रोकना है, क्योंकि इससे अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध में रूस को मदद मिलती है. ट्रंप ने नाटो देशों से चीन पर टैरिफ लगाने और रूसी तेल की खरीद कम करने का भी अपील की है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब सभी नाटो सदस्य देश तेल की खरीद बंद करने पर सहमत हों.

टैरिफ की कड़ी आलोचना

भारत सरकार ने इन टैरिफ की कड़ी आलोचना की और इसे अनुचित बताया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की रूसी तेल खरीद उसकी 1.4 अरब आबादी को सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि अमेरिका और यूरोपीय संघ खुद रूस के साथ बड़ा व्यापार कर रहे हैं, जबकि भारत की जरूरतें केवल ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित हैं.

पीयूष गोयल के नेतृत्व में व्यापार वार्ता 

इस बीच भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में व्यापार वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच टैरिफ और व्यापक व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत जारी है. ट्रंप ने हाल ही में ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था कि वे मोदी से बातचीत के इच्छुक हैं और उन्हें अपना 'बहुत अच्छा दोस्त' मानते हैं. मोदी ने जवाब दिया कि भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने के लिए जारी बातचीत जल्द सकारात्मक परिणाम देगी. फिलहाल न तो नई दिल्ली और न ही मास्को की ओर से मार्क रुटे के इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है.