'मैं तो बस देख रही थी…', मिस इजराइल ने मिस फिलिस्तीन को 'गंदी नजर' से देखने के आरोपों से किया इनकार
मिस यूनिवर्स 2025 के दौरान वायरल वीडियो में मिस इजरायल मेलानी शिराज पर मिस फिलिस्तीन नदीन अयूब को 'गंदी नजर' से देखने का आरोप लगा है. अब मेलानी ने इसे गलतफहमी बताते हुए सफाई दी है.
नई दिल्ली: थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर एक पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बन गया. मिस इजरायल मेलानी शिराज पर आरोप लगा कि उन्होंने मिस फिलिस्तीन नदीन अयूब को 'गंदी नजर' से देखा.
यह वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर 'फ्री फिलिस्तीन' के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. अब मेलानी शिराज ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यह सब महज एक गलतफहमी है और उनके हावभाव को गलत तरीके से पेश किया गया है.
वायरल वीडियो से भड़का विवाद
मिस यूनिवर्स 2025 इवेंट के दौरान स्टेज पर खड़ी दोनों प्रतिभागियों के बीच एक पल कैमरे में कैद हुआ. वीडियो में मिस इजरायल मेलानी शिराज, मिस फिलिस्तीन नदीन अयूब की ओर सिर घुमाती नजर आती हैं. बस इतना ही पल सोशल मीडिया पर 'डर्टी लुक' बताकर वायरल हो गया. यूजर्स ने इस क्लिप को बार-बार शेयर करते हुए मेलानी पर 'ईर्ष्यापूर्ण नजर' डालने का आरोप लगाया और उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर गुस्सा जताया.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नफरत भरे कमेंट्स
वायरल वीडियो के बाद मेलानी शिराज के सोशल मीडिया अकाउंट पर 'Free Palestine' और 'Miss Genocide' जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने उन पर फिलिस्तीन का अपमान करने का आरोप लगाया. कुछ यूजर्स ने तो उनकी तस्वीरों पर गुस्से भरे इमोजी और आलोचनात्मक हैशटैग तक लगा दिए. ये सब तब हुआ जब मेलानी सिर्फ एक सेकंड के लिए स्टेज पर नजर घुमाती दिखी थीं.
मेलानी शिराज की सफाई
आलोचनाओं के बीच मिस इजरायल ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर आरोपों को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने लिखा, 'वीडियो में साफ दिख रहा है कि मैं सिर्फ मंच पर आ रही अन्य प्रतिभागियों की ओर देख रही थी. लोगों को किसी सामान्य पल को ड्रामाई रूप देने से बचना चाहिए. झूठे नैरेटिव से दया या ईमानदारी नहीं बढ़ती.' मेलानी ने कहा कि बिना तथ्यों के वायरलिटी के पीछे भागना किसी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है.
मिस फिलिस्तीन का ऐतिहासिक पल
नदीन अयूब इस साल पहली मिस फिलिस्तीन हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स में भाग लिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'मैं हर उस फिलिस्तीनी महिला और बच्चे की आवाज हूं जिनकी ताकत दुनिया को जाननी चाहिए. हम सिर्फ पीड़ा नहीं, उम्मीद और जिंदादिली हैं.' उनका यह बयान वैश्विक स्तर पर सराहा गया और कई लोगों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया.
मिस यूनिवर्स में एक और विवाद
मिस यूनिवर्स 2025 हाल के दिनों में विवादों से घिरा रहा है. कुछ दिन पहले ही कई प्रतिभागियों ने मिस मेक्सिको के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ वॉकआउट किया था. थाईलैंड के आयोजक द्वारा की गई सार्वजनिक फटकार के बाद आलोचना बढ़ी और बाद में आयोजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए माफी मांगी.
और पढ़ें
- 'ट्रंप ने यौन शोषण पीड़िता के साथ घंटों...', डेमोक्रेट्स ने जारी किया एपस्टीन केस से जुड़ा चौंकाने वाला ईमेल
- 'तुम्हारी कितनी बीविया हैं?' व्हॉइट हाउस पहुंचे सीरिया के राष्ट्रपति से ट्रंप ने पूछा, मिला ये जवाब
- ट्रंप ने यौन शोषण पीड़िता के साथ बिताए घंटों, डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन का चौंकाने वाला ईमेल किया जारी