280 यात्रियों को ले जा रही है नाव बनी आग का गोला, वीडियो में देखें जान बचाने के लिए कैसे कूदने लगे लोग
इंडोनेशिया के तालिस द्वीप के पास 280 लोगों को ले जा रही एक यात्री नौका में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और यात्री आग से बचने के लिए समुद्र में कूद गए.

उत्तरी सुलावेसी प्रांत के तलिसे द्वीप के पास रविवार (20 जुलाई) की दोपहर इंडोनेशियाई यात्री जहाज केएम बार्सिलोना वीए में भीषण आग लग गई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और सैकड़ों लोगों को आग से बचने के लिए समुद्र में कूदना पड़ा. यह जहाज 280 यात्रियों को लेकर तालौद द्वीपों से मनाडो शहर की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए परेशान करने वाले वीडियो में जहाज पर मची अफरातफरी साफ दिखाई देती है. यात्री घबराहट में लाइफ जैकेट पहनते, मदद के लिए चिल्लाते और जहाज से कूदते नजर आए, जबकि घना काला धुआं और लपटें जहाज को घेर रही थीं. एक वीडियो में समुद्र में तैरते लोग धुएं के बादलों से घिरे दिखे, वहीं दूसरे में चालक दल के सदस्य डरे हुए यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाने में मदद करते दिखे. आग दोपहर 1:30 बजे के आसपास शुरू हुई, जब निचले डेक से धुआं उठता देखा गया, जो तेजी से पूरे जहाज में फैल गया.
दक्षिण-पूर्व एशिया में समुद्री त्रासदियां
यह हादसा वियतनाम में हुई एक अन्य समुद्री त्रासदी के ठीक एक दिन बाद हुआ, जहां हलॉन्ग बे में तेज हवाओं के बीच वंडर सी नामक पर्यटक नौका पलट गई थी. वीएन एक्सप्रेस के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हुई, पांच लोग लापता हैं, और 11 को बचाया गया.



