अमेरिका में टला बड़ा हादसा, विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 282 यात्री
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 1213 के इंजन में सोमवार सुबह उस समय आग लग गई, जब विमान ऑरलैंडो से अटलांटा के लिए निर्धारित प्रस्थान से पहले रैम्प पर था.
फ्लोरिडा के मध्य हवाई अड्डे पर उड़ान भरने से पहले सोमवार को डेल्टा एयर लाइन्स के एक विमान में आग लग गई, जिसके कारण यात्रियों को विमान से बाहर निकालना पड़ा. डेल्टा ने एक बयान में कहा कि ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. विमान में सवार 282 यात्री बाल-बाल बच गए. यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स से निकाला गया.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि डेल्टा एयर लाइन्स की उड़ान संख्या 1213 के इंजन में सोमवार सुबह उस समय आग लग गई, जब विमान ऑरलैंडो से अटलांटा के लिए निर्धारित प्रस्थान से पहले रैम्प पर था.
यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है तथा हवाई अड्डे की बचाव एवं अग्निशमन टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
डेल्टा के अनुसार, एयरबस ए330 विमान में 282 ग्राहक, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट सवार थे. जब विमान के इंजनों में से आग की लपटें दिखी तब लोगों को निकाला गया. डेल्टा फ्लाइट क्रू ने यात्री केबिन को खाली कराया और लोगों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला.