Women World Cup 2025

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रोक पाएंगे ट्रंप! पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद क्रेमलिन ने दिए संकेत

क्रेमलिन की ओर से यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत के बाद दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

Imran Khan claims
Social Media

क्रेमलिन ने शुक्रवार (4 जुलाई) को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी बयानों पर बारीकी से नजर रख रहा है. यह बयान तब आया जब ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी हालिया बातचीत पर निराशा जताई. ट्रम्प ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन के साथ हुई बातचीत से “बिल्कुल भी प्रगति नहीं कर सके.

ट्रम्प की बदलती टिप्पणी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह ट्रंप ने दावा किया था कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में “समझौता करने को तैयार” हैं. लेकिन गुरुवार को हुई फोन कॉल के बाद उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रूसी नेता इसे रोकना चाहता है.” यह बयान उनकी पिछली आशावादी टिप्पणी से उलट था. ट्रंप, जो जनवरी में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद यूक्रेन में “रक्तपात” को जल्द खत्म करने का वादा कर चुके हैं, उन्होंने स्वीकार किया कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत बेनतीजा रही.

क्रेमलिन का जवाब

इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ट्रम्प की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बेशक, हम राष्ट्रपति ट्रम्प के सभी बयानों पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.” उन्होंने ट्रम्प की निहित आलोचना पर सीधे कोई टिप्पणी नहीं की. पेस्कोव ने बताया कि पुतिन ने ट्रंप से कहा कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से हासिल करना पसंद करेगा. हालांकि, तब तक रूस अपनी “विशेष सैन्य कार्रवाई” को जारी रखेगा.

शांति वार्ता की उम्मीद

पेस्कोव ने यह भी बताया कि पुतिन ने ट्रंप को सूचित किया कि रूस यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की शांति वार्ता के लिए तारीख तय करने की उम्मीद रखता है. इससे पहले मई और जून में दो दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं. यह कदम रूस के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में प्रयासों को दर्शाता है, हालांकि युद्ध अभी भी जारी है.

India Daily