गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने बरसाए बम, तबाह हुई कई बिल्डिंग
इसरायली सेना ने गाजा पट्टी में फिर से हमला किया है. हवाई हमलों ने मध्य गाजा में भारी तबाही मची है. इससे पहले गाजा पट्टी के क्षेत्रों में हुए इजरायली हमलों में आठ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. ताजा हमलों में कई बील्डिंग को नुकसान पहुंचा है.
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में फिर से हमला किया है. हवाई हमलों ने मध्य गाजा में भारी तबाही हुई है. इससे पहले गाजा पट्टी के क्षेत्रों में हुए इजरायली हमलों में आठ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. ताजा हमलों में कई बील्डिंग को नुकसान पहुंचा है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, सिविल डिफेंस इन गाजा के प्रवक्ता महमूद बसल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में इजरायली ड्रोन हमले से निशाना बनाकर फिलिस्तीनियों की भीड़ पर हमला किया गया. फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वह युद्ध को लंबा करने की कोशिश कर रहा है, जिससे फिलिस्तीनी लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके.
फिलिस्तीन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह हिंसा को रोकने और फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए जल्द ही कदम उठाए. इजरायल एक साथ यमन और लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.
जंग में 46 हजार लोगों की मौत
गाजा में अबतक हमलों में लगभग 46,006 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 109,378 जख्मी हुए हैं. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में घुसकर हमला किया. इस हमले में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाज इजरायली सेना लगातार हमला कर रही है.