35 हजार मौतें, 6 लाख का पलायन, हजारों बच्चों का दर्दनाक अंत, गाजा में क्या करना चाहता है इजराइल?

Israel Hamas War: इजराइल ने रफाह में भयानक तबाही मचाई है. लाखों लोगों को उत्तरी हिस्से को छोड़कर भागना पड़ा है. लोग भीषण गर्मी में भूख और प्यास से भी मर रहे हैं.

India Daily Live

इजराइल और हमास की जंग ने गाजा और रफाह को कहीं का नहीं छोड़ा है. दोनों हिस्सों में भयानक तबाही मची है. संयुक्त राष्ट्र संघ का दावा है कि करीब 6,00,000 फिलिस्तीनी नागरिक राफाह छोड़कर भाग चुके हैं. इजराइली तोपों नागरिक इलाकों में गरज रही हैं. आसमान से बम बरसाए जा रहे हैं. ऐसी त्रासदी के लिए पूरी दुनिया तैयार नहीं थी. 

इजराइल से लोग शांति की अपील कर रहे हैं लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू किसी की नहीं सुन रहे हैं. उनका मकसद साफ है, उन्हें हमास को जड़ से मिटा देना है. इस जंग में 34,000 से ज्यादा लोग मारे जा जुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मासूम और निर्दोष नागरिक हैं. 

हमास तो खत्म नहीं हो रहा है लेकिन फिलिस्तीन के लोगों की जान पर आफत आ गई है.  इजराइली सेना की दहशत की वजह से लोग भाग रहे हैं. इजराइली सेना ने गाजा और रफाह के नागरिक इलाकों को तबाह कर दिया है. अब वहां की स्थतियां रहने लायक नहीं रह गई हैं. लोगों के सामने खाने का संकट है. जो वैश्विक संगठनों की ओर से कदम उठाए गए हैं, वे फिलिस्तीन की त्रासदी रोकने में सक्षम नहीं हैं. 
 

रेड क्रेसेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजराइल और हमास की जंग में अब तक कुल 15,000 बच्चे मारे गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 से ही इजराइल और हमास के बीच जंग छिड़ी है. हर दिन डरावने मंजर सामने आ रहे हैं. 35000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. वेस्ट बैंक में इजराइल ने भारी तबाही मचाई है.