AQI

ईरान ब्लास्ट में बढ़ गया मौत का आंकड़ा, अब तक 14 लोगों ने गंवाई जान

Iran Shahid Rajaei Port Explosion: दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें 14 लोगों की अब तक मौत हो गई. यहां देखें विस्फोट का वीडियो. 

Shilpa Srivastava

Iran Shahid Rajaei Port Explosion: दक्षिणी ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार को एक भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में करीब 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 750 से ज्यादा लोग घायल हैं. यह घटना मिसाइल फ्यूल कैमिलकल्स की खेप से जुड़ी बताई गई है.

प्रोविन्सियल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर मेहरदाद हसनजादेह ने हादसे की जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि शुरुआत में 500 से ज्यादा लोगों के घायल होने और 4 लोगों के मरने की खबर थी. लेकिन यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. यह विस्फोट बंदर अब्बास के पास उस समय हुआ जब ईरानी और अमेरिकी अधिकारी ओमान में तीसरे दौर की परमाणु वार्ता कर रहे थे.

इस विस्फोट का असली कारण क्या है इसकी अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन देश ने ये जरूर कहा है कि ऑयल इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है. हालांकि, एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म एम्ब्रे ने बताया कि बंदरगाह को मार्च में चीन से सोडियम परक्लोरेट रॉकेट फ्यूल की एक खेप मिली थी जिसका उद्देश्य गाजा युद्ध के दौरान इजरायल पर सीधे हमलों के बाद ईरान के मिसाइल भंडार को फिर से भरना था.