ईरान का जवाबी हमला, कतर के दोहा स्थित अमेरिकी बेस को बनाया निशाना, कई मिसाइल दागे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.

Imran Khan claims

पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है, क्योंकि ईरान ने अमेरिका के परमाणु सुविधाओं पर हवाई हमलों का जवाब देते हुए सोमवार को कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दागीं. इस हमले के क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

कतर में अमेरिकी अड्डे पर मिसाइल हमला

समाचार एजेंसी एक्सियोस ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया कि ईरान ने कतर में तैनात अमेरिकी सैनिकों पर छह मिसाइलें दागीं. यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के एक दिन बाद हुआ, जिसने इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की औपचारिक भागीदारी को चिह्नित किया. अमेरिकी स्टील्थ बी-2 बॉम्बर्स ने ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन स्थलों पर 14 बंकर-बस्टर बम गिराए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 30,000 पाउंड था.

दोहा में गूंजे विस्फोट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं. यह कथित तौर पर कतर में ईरान द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है.

हमले की पूर्व तैयारी

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से पहले ही बताया था कि ईरान पश्चिम एशिया में तैनात अमेरिकी बलों पर संभावित हमले के लिए अपने मिसाइल लॉन्चर तैयार कर रहा था. पेंटागन ने क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर "विश्वसनीय" खतरे की निगरानी की थी, जैसा कि एक अमेरिकी अधिकारी ने अखबार को बताया.

क्षेत्रीय तनाव में वृद्धि

यह हमला ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का परिणाम है, जो इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण और जटिल हो गया है. इस घटना ने पश्चिम एशिया में अस्थिरता को और गहरा कर दिया है.

India Daily