Iran US Conflict: ईरान का 'मिसाइल सिटी' पहली बार आया सामने, VIDEO में दिखी खतरनाक हथियारों की झलक

Iran Missile City: वीडियो उस समय जारी हुआ है जब मध्य पूर्व में तनाव अपने उच्चतम स्तर पर है. हाल के महीनों में अमेरिका और ईरान के बीच टकराव बढ़ा है, खासकर ट्रंप की चेतावनियों के बाद.

Social Media
Ritu Sharma

Iran Missile City: ईरान ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक भूमिगत 'मिसाइल सिटी' का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एक लंबी सुरंग दिखाई गई है, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलों और अत्याधुनिक हथियारों का विशाल जखीरा मौजूद है. सरकारी मीडिया द्वारा जारी इस वीडियो में ईरानी सैन्य अधिकारी मिसाइल बेस का निरीक्षण करते दिख रहे हैं.

वीडियो में क्या दिखाया गया?

मंगलवार को जारी किए गए इस 85-सेकंड के वीडियो में ईरान की सशस्त्र सेनाओं के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बागेरी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीज़ादे दिखाई दे रहे हैं. यह दोनों अधिकारी आधुनिक मिसाइलों और रॉकेटों के बीच चलते नजर आते हैं, जिनमें खैबर शिकन, कादर-एच, सज्जील, हाज कासिम और पावे लैंड अटैक क्रूज़ मिसाइलें शामिल हैं.

ईरान की चेतावनी - हर हफ्ते नई मिसाइल सिटी तैयार

बता दें कि कमांडर हाजीजादे ने बयान देते हुए कहा, ''अगर हम आज से शुरू करें, तो हर हफ्ते एक नई मिसाइल सिटी का अनावरण कर सकते हैं. यह परियोजना अगले दो वर्षों तक जारी रहेगी.'' इससे साफ संकेत मिलता है कि ईरान लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत कर रहा है.

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ता तनाव

बहरहाल, यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते पर फिर से बातचीत के लिए दो महीने का अल्टीमेटम दिया था. इसके अलावा, अमेरिका ने संकेत दिए हैं कि वह हूती विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियानों में ईरान को भी निशाना बना सकता है.