दुबई एयर शो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, गंभीर चोटों की वजह से पायलट की मौके पर मौत-IAF
हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ. न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ.
नई दिल्ली: दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया है. हादसे में तेजस के पायलट की भी मौत हो गई है. भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है. विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया.
हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ. न्यूज एजेंसी AP ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमान क्रैश होने के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है. यह तेजस की दूसरी क्रैश की घटना है. इससे पहले राजस्थान में तेजस क्रैश कर गया था.
तेजस हल्के और सबसे छोटे लड़ाकू विमानों में एक
तेजस 4.5 पीढ़ी का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है, जिसे वायु रक्षा मिशन, आक्रामक हवाई सहायता और निकट-युद्ध अभियानों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह अपनी श्रेणी के सबसे हल्के और सबसे छोटे लड़ाकू विमानों में से एक होने के लिए जाना जाता है.
जेट की एक प्रमुख विशेषता इसकी मार्टिन-बेकर ज़ीरो-ज़ीरो इजेक्शन सीट है, जिसे पायलटों को शून्य ऊंचाई और शून्य गति पर भी सुरक्षित रूप से बाहर निकलने की सुविधा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है जैसे कि टेक-ऑफ, लैंडिंग या निम्न-स्तरीय युद्धाभ्यास के दौरान. यह प्रणाली कैनोपी को उड़ाने, पायलट को विमान से दूर धकेलने और स्थिर अवतरण के लिए पैराशूट तैनात करने के लिए एक विस्फोटक चार्ज का उपयोग करती है.