'स्लीप, मैरी एंड किल'...छात्राओं को क्लासरूम में बंद कर टीचर खेलता था घिनौना खेल

शिक्षक ने 7 छात्रों के साथ 'स्लीप, मैरी एंड किल' नाम का खेल शुरू किया जिसमें छात्राओं से पूछा जाता था कि वह किसके साथ सोना चाहेंगी, किसके साथ शादी करना चाहेंगी और किसकी हत्या करना चाहेंगी.

pinterest
Sagar Bhardwaj

ब्रिटेन के चेशायर इलाके के एक सेकेंडरी स्कूल में काम कर चुके एक पूर्व शिक्षक पर नाबालिग छात्राओं से आपत्तिजनक बातचीत करने और एक अश्लील खेल शुरू कराने का गंभीर आरोप लगा है. हालांकि आरोपी शिक्षक जेम्स एथरिंगटन (34) इन आरोपों से इनकार कर रहा है. यह मामला इस समय लिवरपूल क्राउन कोर्ट में चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?

अभियोजन पक्ष के अनुसार, अप्रैल 2024 में जेम्स एथरिंगटन, जो उस समय स्कूल में मैथ्स और फिजिकल एजुकेशन (PE) पढ़ाते थे, ने 16 साल से कम उम्र की सात छात्राओं के साथ स्कूल परिसर में आपत्तिजनक बातचीत की. आरोप है कि उन्होंने छात्राओं के साथ एक ऐसा खेल शुरू किया, जिसमें यौन और हिंसक कल्पनाओं पर सवाल पूछे जाते हैं.

शिक्षक ने 7 छात्रों के साथ 'स्लीप, मैरी एंड किल' नाम का खेल शुरू किया जिसमें छात्राओं से पूछा जाता था कि वह किसके साथ सोना चाहेंगी, किसके साथ शादी करना चाहेंगी और किसकी हत्या करना चाहेंगी. छात्राओं को चुनाव के लिए तीन नाम दिए जाते थे और ये तीनों नाम स्कूल में उस समय पढ़ा रहे अध्यापकों के होते थे.

किस तरह की बातचीत का आरोप?

कोर्ट को बताया गया कि आरोपी शिक्षक ने छात्राओं से पूछा कि क्या वे यौन रूप से सक्रिय हैं और क्या उन्होंने एक वयस्कों से जुड़ी फिल्म देखी है. इसके अलावा कथित तौर पर उन्होंने डेटिंग ऐप और अन्य संवेदनशील विषयों पर भी चर्चा की, जिससे छात्राएं असहज महसूस करने लगीं.

क्लासरूम में क्या हुआ?

बताया गया कि दिन के आखिरी फ्री पीरियड में शिक्षक ने छात्राओं को अपनी क्लास में रुकने दिया. बातचीत के दौरान एक अन्य शिक्षक की आहट सुनकर उन्होंने लाइट बंद की, बाहर निकल गए और दरवाजा बंद कर दिया. बाद में छात्राओं ने यह बात अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन को शिकायत दी गई.

आरोपी का पक्ष

जेम्स एथरिंगटन का कहना है कि उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक बातचीत शुरू नहीं की. उनके मुताबिक, सारी बातें छात्राओं की ओर से शुरू हुई थीं और उन्होंने हालात को संभालने की कोशिश की. उन्होंने छात्राओं को बंद करने के आरोप से भी इनकार किया है.

आरोपी पर 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से यौन उद्देश्य से संवाद करने के दो आरोप लगे हैं. अभियोजन पक्ष ने बताया कि कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी पेश की जाएगी. फिलहाल मामला विचाराधीन है और ट्रायल जारी है.