हूतियों के निशाने पर अमेरिका और इजरायल, ईरान से ले रहा हथियारों की बड़ी खेफ

Iran Houthi Ties: यमन के हूती विद्रोही ईरान से खतरनाक हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका की इंटेलीजेंस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है

Shubhank Agnihotri

Iran Houthi Ties: यमन के हूती विद्रोही ईरान से खतरनाक हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका की इंटेलीजेंस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. इससे पहले यूके की रिपोर्ट में भी इसी तरह की बात कही गई थी कि ईरान के साथ मिलकर हूती विद्रोही खतरनाक साजिश को अंजाम दे सकते हैं. इससे पूरी दुनिया के सामने नया संकट पैदा हो सकता है.

अमेरिका और पश्चिमी देश टारगेट पर 

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विद्रोहियों के निशाने पर खास तौर पर इजरायल और अमेरिका हैं. हूती विद्रोही इनके व्यापारिक जहाजों को निशाना बना सकते हैं. ब्रिटिश और यूरोपीय देशों के अलावा अन्य जहाजों पर भी हूतियों की नजर है.

शायद कुछ समय में मिल जाएं हथियार

अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने हूती विद्रोहियों और ईरान के बीच के कुछ फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया है. इससे पता चला है कि हूती विद्रोही ईरान से मिसाइल और ड्रोन्स चाहते हैं. इनके जरिए वह अमेरिका और पश्चिमी देशों के व्यापारिक जहाजों को निशाना बना सके या उन पर कब्जा कर सकें. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह हथियार शायद उन्हें कुछ समय बाद मिल भी जाएं.

हूतियों के खिलाफ हो सकता है बड़ा ऑपरेशन

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन एक कम्बाइंड नेवी यूनिट इंटेलिजेंस एजेंसीज के साथ मिलकर यमन में बड़ा ऑपरेशन चला सकती हैं. यह हूती विद्रोहियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन होगा. इसका मकसद हूती विद्रोहियों के टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह करना है. इस तबाही के बाद लाल सागर में उनके द्वारा हो रहे हमलों में कमी देखने को मिल सकती है.