Hong Kong fire: हांगकांग अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 128 हुई, खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 200 से ज्यादा लापता
हांगकांग सरकार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया है लेकिन लापता 200 लोगों की तलाश अभी भी जारी रहेगी. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
हांगकांग में रिहायशी इमारतों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 128 हो गई है. इस आग ने सात ब्लॉक में भारी तांडव मचाया और हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस जानलेवा आग के बाद शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के समाप्त होने की घोषणा शुक्रवार को की गई. आग लगने के बाद से कई दिनों तक ये पूरा अभियान चला.
अधिकारियों ने बताया कि आग की चपेट में आने से करीब 130 लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को रिपोर्टरों से बात करते हुए हांगकांग सरकार ने बताया कि आग लगने से 128 लोगों की मौत हुई है और 200 लोग अभी भी लापता है. इनका कुछ पता नहीं चला है. इस पूरे अग्निकांड की जानकारी देते हुए सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस टैंग ने आगे बताया कि कम से कम 79 लोग घायल हुए हैं.
हांगकांग में दशकों की भीषण आग
आपको पता ही होगा कि बुधवार दोपहर को हांगकांग के रिहायशी इलाके में स्थित इमारत में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग को हांगकांग की दशकों की सबसे बड़ी भयानक आग बताया जा रहा है. 24 घंटे से ज्यादा देर तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अब समाप्त हो गया है.
लापता लोगों की तलाश रहेगी जारी
सिक्योरिटी चीफ टैंग ने मीडिया को बताया कि भले ही रेस्क्यू ऑपरेशन को आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया है लेकिन लापता 200 लोगों की तलाश अभी भी जारी रहेगी. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
इस पूरे अभियान में 1000 से ज्यादा फायरफाइटर्स ने हिस्सा लिया उन्होंने 24 घंटे बाद भयानक आग पर काबू पाया. बता दें कि आग बुझने के दो दिन बाद तक ग्राउंड जीरो से धुआं निकलता रहा. इस वजह से कई बार आग दोबारा भड़की.
करप्शन की जांच शुरू की
इस आग की वजह रेनोवेशन के दौरान लापरवाही को बताया जा रहा है. इन रिपोर्ट्स के आधार पर हांगकांग की एंटी-करप्शन एजेंसी ने भी आग लगने की वजह की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सरकारी एजेंसी ने बताया कि इ, जांच में कम से कम तीन लोगों को गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर और एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंट भी शामिल हैं.