ग्रीनलैंड पर ट्रंप की जिद से भड़की इटली की PM मेलोनी, वीडियो में देखें कैसे किया पलटवार, दी ये धमकी

ग्रीनलैंड को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की जिद ने अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्रंप के बयानों पर तीखा पलटवार करते हुए संवाद पर जोर दिया है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: ग्रीनलैंड को कब्जाने की डोनाल्ड ट्रंप की जिद्द ने यूरोपीय देशों और अमेरिका के बीच एक अदृश्य खाई पैदा कर दी है. एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर हाल में ग्रीनलैंड को पाना चाहते हैं, वही यूरोपीय देश इसे अपने प्रभुत्व से जोड़ कर देख रहा है और अमेरिका से ग्रीनलैंड को कब्जाने की जिद्द को छोड़ने के लिए कह रहा है. ग्रीनलैंड को जारी गतिरोध के बीच अब इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने ट्रंप पर करारा पलटवार किया है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि ग्रीनलैंड पर कब्जा करना अमेरिका के लिए इतना आसान नहीं होनेवाला है.

दरअसल, ग्रीनलैंड को लेकर जारी बवाल के बीच ट्रंप ने हाल ही में दावा किया था कि अमेरिका के बिना NATO का कोई अस्तित्व नहीं है. ट्रंप के इसी बयान पर मेलोनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि ऐसा है तो यूरोप अमेरिकी सैन्य अड्डों को बंद कर सकता है, व्यापार समझौतों को समाप्त कर सकता है और यहां तक कि मैकडॉनल्ड्स जैसे अमेरिकी ब्रांडों का बहिष्कार भी कर सकता है.

NATO को लेकर बयान और विवाद

आपको बता दें कि यह बयानबाजी ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप प्रशासन ग्रीनलैंड पर नियंत्रण को लेकर यूरोपीय देशों पर दबाव डाल रहा है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए डेनमार्क और अन्य यूरोपीय सहयोगियों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. मेलोनी, जो ट्रंप की यूरोप में करीबी सहयोगी मानी जाती हैं, ने इस मुद्दे पर असहमति जताई और कहा कि सैन्य कार्रवाई की बजाय NATO के भीतर राजनीतिक संवाद से समाधान निकाला जाना चाहिए.

मेलोनी का तीखा पलटवार

मेलोनी की यह टिप्पणी उनके नए साल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई, जहां उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि क्या NATO से अलग होना, अमेरिकी ठिकानों को बंद करना या व्यापार संबंध तोड़ना ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने जोर दिया कि आर्कटिक क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए NATO की भूमिका बढ़ानी चाहिए, न कि उसे कमजोर करना चाहिए. 

विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन मेलोनी की मध्यस्थता की कोशिशें तनाव कम करने में मददगार साबित हो सकती हैं. इस बीच, यूरोपीय नेता ट्रंप की धमकियों को 'खतरनाक' बता रहे हैं और डेनमार्क तथा ग्रीनलैंड के लोगों के साथ एकजुटता जता रहे हैं. मेलोनी ने स्पष्ट किया कि इटली किसी भी सैन्य कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा और NATO को मजबूत बनाने पर फोकस करेगा.