मस्क, जेफ, अंबानी से जुकरबर्ग तक, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल हुए दुनियाभर के कई अरबपति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को कई बड़े अरबपति, तकनीकी कंपनियों के सीईओ और वैश्विक कारोबारी नेता शामिल हुए.

Social Media
Babli Rautela

New York: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को कई बड़े अरबपति, तकनीकी कंपनियों के सीईओ और वैश्विक कारोबारी नेता शामिल हुए. यह हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम वॉशिंगटन के सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना सभा के साथ शुरू हुआ और उसके बाद यूएस कैपिटल में शपथ ग्रहण हुआ. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, इस कार्यक्रम में शामिल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान को समर्थन देने के लिए 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए. ट्रंप ने मस्क को सरकारी कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक नए विभाग का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है.

टिकटॉक सीईओ शौ जी च्यू

टिकटॉक के सीईओ शौ जी च्यू ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अमेरिका में टिकटॉक की सेवा को बहाल करने में भूमिका निभाई. शपथ ग्रहण से एक दिन पहले ट्रंप ने घोषणा की कि वह टिकटॉक को अमेरिकी उपयोगकर्ताओं के लिए फिर से उपलब्ध कराएंगे जिससे इसके 170 मिलियन यूएस उपयोगकर्ताओं को राहत मिली. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी प्रिसिला चान के साथ चर्च सेवा में शामिल हुए. ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मेटा ने कई नीतियों में बदलाव किए जैसे अमेरिका में फैक्ट-चेकिंग कार्यक्रम को समाप्त करना और विवादास्पद मुद्दों जैसे आव्रजन पर चर्चा पर लगाई गई पाबंदियों को कम करना. यह बदलाव ट्रंप के रूढ़िवादी समर्थकों के साथ संबंध सुधारने के प्रयास के रूप में देखा गया.

कैसिनो अरबपति मिरियम एडेलसन

कैसिनो टायकून और रिपब्लिकन मेगा-डोनर मिरियम एडेलसन, जो ट्रंप की प्रमुख समर्थक हैं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. एडेलसन और उनके दिवंगत पति शेल्डन ट्रंप की पहली राष्ट्रपति जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके व्यापार ऊर्जा, रिटेल और टेलीकॉम में फैले हुए हैं. अंबानी ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

फ्रांस का अर्नाल्ट परिवार

एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अर्नाल्ट अपनी पत्नी हेलन मर्सियर और अपने दो बच्चों डेल्फिन और एलेक्जेंडर के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अर्नाल्ट परिवार फ्रांस का सबसे अमीर परिवार है जिसकी एलवीएमएच में लगभग $200 बिलियन की हिस्सेदारी है. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. अमेजन ने ट्रंप के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण अपने प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर किया. द वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक होने के बावजूद जिसने ट्रंप की पहले आलोचना की थी, बेजोस की उपस्थिति खास रही.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. गूगल और अन्य कंपनियों जैसे अमेजन और मेटा ने ट्रंप के शपथ ग्रहण कोष में $1 मिलियन का योगदान दिया. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के प्रशासन के दौरान तकनीकी कंपनियों पर लगाए गए कुछ एंटी-ट्रस्ट कानूनों को वापस लिया जा सकता है. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जिन्हें ट्रंप ने कभी “ब्रिटेन ट्रंप” कहा था, भी इस समारोह में शामिल हुए. जॉनसन ने रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने के लिए ट्रंप के साथ मिलकर काम किया. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अरबपतियों और वैश्विक व्यापार नेताओं की उपस्थिति के कारण सुर्खियों में रहा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)