डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व NSA जॉन बोल्टन के घर पर FBI की रेड, टैरिफ को लेकर भारत के समर्थन में दिए थे कई बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन के घर पर FBI ने छापा मारा है. बता दें कि जॉन बोल्टन हाल ही में टैरिफ को लेकर भारत का समर्थन करने को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

Sagar Bhardwaj

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)  जॉन बोल्टन के घर पर FBI ने छापा मारा है. बता दें कि जॉन बोल्टन हाल ही में टैरिफ को लेकर भारत का समर्थन करने को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. एफबीआई ने बोल्टन के डीसी क्षेत्र में स्थित घर पर छापा मारा. ये छापा एक हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी जांच के तहत मारा गया.

ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल के आदेश पर जांच के लिए एफबीआई के अधिकारी सुबह 7 बजे मैरीलैंड के बेतेस्डा में बोल्टन के घर पर छापेमारी करने पहुंचे.

कोई भी कानून से ऊपर नहीं
छापेमारी के तुरंत बाद काश पटेल ने एक्स पर लिखा, 'कोई भी कानून से ऊपर नहीं...एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं.'


क्या है पूरा मामला

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जांच कई साल पहले शुरू हुई थी लेकिन बाइडेन प्रशासन ने राजनीतिक कारणों से इसे बंद कर दिया था. बताया जा रहा है कि यह मामला कुछ गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा है. बोल्टन पर पहले भी अपनी 2020 में आई किताब में गोपनीय जानकारी शामिल करने का आरोप लगा है.