US Naval Academy Shooting: अमेरिकी नौसेना अकादमी के छात्रावास में फायरिंग से हड़कंप, कैंपस में लगा लॉकडाउन, सुरक्षाबल तैनात
अमेरिका की यूएस नौसेना अकादमी में एक बर्खास्त मिडशिपमैन ने हथियार लेकर घुसकर गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया. घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और कैंपस में सर्च ऑपरेशन जारी है.
US Naval Academy Shooting: अमेरिका के मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नौसेना अकादमी में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना सामने आई, जिसके बाद पूरे कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, एक बर्खास्त किए गए मिडशिपमैन ने हथियार के साथ कैंपस में घुसकर फायरिंग की. इस दौरान उसने खुद को मिलिट्री पुलिसकर्मी बताकर दरवाजे खटखटाए और बाद में गोलीबारी शुरू कर दी.
गोलीबारी की आवाजें एकेडमी के विशाल डॉरमिट्री ‘बैनक्रॉफ्ट हॉल’ से सुनी गईं, जिसमें 1,600 से अधिक मिडशिपमैन रहते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल कॉलेज डॉरमिट्री माना जाता है. घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. नौसेना अकादमी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट नविद लेमर ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है.
गोलीबारी की सूचना
अधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने बैनक्रॉफ्ट हॉल को खाली कराया और पूरे कैंपस को सुरक्षित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर तैनात हैं और सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. लेफ्टिनेंट लेमर ने कहा कि लॉकडाउन सावधानी के तौर पर लगाया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक विकसित होती स्थिति है और समय-समय पर अपडेट दिए जाएंगे.
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना ने नौसेना अकादमी और उसके आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. चूंकि बैनक्रॉफ्ट हॉल में हजारों छात्र रहते हैं, इसलिए गोलीबारी की खबर फैलते ही छात्रों और उनके परिवारों में तनाव और बेचैनी बढ़ गई. सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को अपील की है कि वे फिलहाल कैंपस से दूर रहें और आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें.
सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका में शैक्षणिक संस्थानों पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल के वर्षों में स्कूलों और कॉलेजों में कई बार गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं, जिनसे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं. नौसेना अकादमी जैसी हाई-प्रोफाइल संस्था में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की मजबूती पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान और मंशा को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बर्खास्त मिडशिपमैन कैंपस में हथियार लेकर कैसे दाखिल हुआ.
और पढ़ें
- रूस की धमकियों के बीच फ्रांस का बड़ा कदम, ड्रोन घुसपैठ के बाद पोलैंड में राफेल जेट तैनात, नाटो की सुरक्षा चेन और मजबूत
- भारत को घेरने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने चली नई चाल, G7 देशों के साथ मिलकर देंगे बड़ी चोट!
- Israel-Palestine Dispute: 'कोई फिलिस्तीनी देश नहीं, वेस्ट बैंक की जमीन हमारी है...,' PM नेतन्याहू के ऐलान से अरब देशों में बढ़ा गुस्सा