Nepal Earthquake: तबाही के बीच नेपाल में फिर थरथराई भूकंप से धरती, 3.6 रही तीव्रता
Nepal Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, काठमांडू में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है. नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है.
Nepal Earthquake: नेपाल शुक्रवार देर रात आए भूकंप के झटकों से अभी उबर भी नहीं पाया था कि बीते कुछ घंटों में उसकी धरती फिर से भूकंप की वजह से थरथराई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, काठमांडू में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है. नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में 3.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. इस भूकंप के कारण फिलहाल कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले नेपाल में शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 160 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. भूकंप इतना भयावह था कि सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए. 2015 के बाद नेपाल में यह सबसे बड़ा विनाशकारी भूकंप है.
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल का गाजा पर सबसे बड़ा हमला, हमास चीफ इस्माइल के घर को किया ढेर