'हो गया बूम बूम...', केरल के लोगों ने शाहिद अफरीदी का किया धमाकेदार स्वागत; भारतीय सेना को कहा था 'नालायक', अब कह दी ये बात

Pakistan Cricketer Afridi: दुबई में आयोजित एक प्रोग्राम में केरल समुदाय द्वारा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Imran Khan claims
Pinterest

Kerala People Welcomed Afridi: दुबई में आयोजित एक प्रोग्राम में केरल समुदाय द्वारा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा गया कि जैसे ही अफरीदी मंच पर आए, वहां मौजूद लोगों ने तालियों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. 'बूम बूम' के नारे लगते रहे और अफरीदी भी मुस्कुराते हुए बोले, 'हो गया बूम बूम'

हालांकि, इस स्वागत को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर केरल समुदाय को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यह हरकत शर्मनाक है, खासकर उस वक्त जब अफरीदी ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना को 'नालायक और अयोग्य' बताया था. 

क्या बोले थे अफरीदी?

शाहिद अफरीदी ने एक टॉक शो में भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'आपके पास कश्मीर में 8 लाख सैनिक हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इसका मतलब है कि आप अपनी जनता की सुरक्षा करने में असफल हैं. आप पूरी तरह नाकाम हैं.' इन विवादित बयानों के बाद भारत सरकार ने अफरीदी के यूट्यूब और X (पहले ट्विटर) अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

अफरीदी का स्वागत करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग केरल समुदाय को जमकर कोस रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शर्म की बात है! अफरीदी जैसे भारत विरोधी शख्स का स्वागत कर रहे हैं. लगता है कुछ लोगों को भारतीय होने का मतलब ही नहीं पता.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जो आदमी खुलेआम भारत को बदनाम करता है, उसका सम्मान करना देश के साथ धोखा है.'


 

India Daily