जेफ्री एप्स्टीन स्टेट से मिली 19 तस्वीरों की खेप जारी, लड़कियों की बाहों में बांहें डालते नजर आए डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी ने जेफ्री एप्स्टीन की एस्टेट से मिली 19 नई तस्वीरें जारी कीं, जिनमें डोनाल्ड ट्रम्प, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स और अन्य प्रमुख हस्तियां एप्स्टीन के साथ विभिन्न आयोजनों में नजर आईं.

X/@OversighDems
Sagar Bhardwaj

अमेरिका की राजनीति और हाई-प्रोफाइल हस्तियों को एक बार फिर झकझोरने वाला मामला सामने आया है. हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एप्स्टीन की एस्टेट से मिली तस्वीरों की दूसरी खेप जारी की है, जिनमें कई जानी-मानी शख्सियतें दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में किसी भी अवैध गतिविधि का प्रमाण नहीं है, लेकिन एप्स्टीन और प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच के पुराने संबंधों पर नई चर्चा शुरू हो गई है. कमेटी ने बताया कि आने वाले दिनों में और सामग्री जारी की जाएगी.

तस्वीरों में कौन-कौन दिखाई दिए

ताजा जारी 19 तस्वीरों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, बिल क्लिंटन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, स्टीव बैनन और फिल्ममेकर वुडी एलन शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग आयोजनों में एप्स्टीन के साथ दिख रहे हैं. कमेटी ने स्पष्ट किया कि तस्वीरें अपने आप में किसी दोष का संकेत नहीं देतीं.

ट्रम्प तीन तस्वीरों में नजर आए

जारी तस्वीरों में तीन तस्वीरें ट्रम्प से जुड़ी हैं. एक पुरानी ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर में वे कई महिलाओं के साथ खड़े दिखते हैं, जिनके चेहरे छिपाए गए हैं. एक दूसरी फोटो में वे एप्स्टीन और एक महिला से बात करते दिखते हैं. ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं कि उनका एप्स्टीन से संबंध 2004 के बाद खत्म हो गया था.

क्लिंटन और मैक्सवेल के साथ तस्वीर ने बढ़ाई चर्चा

एक तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, एप्स्टीन और उसकी सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल के साथ दिखाई देते हैं. यह फोटो क्लिंटन द्वारा हस्ताक्षरित बताई गई है. डेमोक्रेटिक नेताओं का कहना है कि ये तस्वीरें पुराने रिश्तों पर नई रोशनी डालती हैं.

बैनन और वुडी एलन भी शामिल

कई तस्वीरों में स्टीव बैनन और एप्स्टीन बातचीत करते दिखते हैं. एक तस्वीर में वुडी एलन डायरेक्टर की चेयर पर बैठे एप्स्टीन से बात कर रहे हैं. इन मुलाकातों की टाइमलाइन स्पष्ट नहीं है, लेकिन कमेटी इन्हें महत्वपूर्ण मान रही है.

कमेटी की नाराजगी और आगे की कार्यवाही

कमेटी के रैंकिंग सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि पारदर्शिता की कमी अब गंभीर सवाल खड़े कर रही है. उनके अनुसार, न्याय विभाग को सभी दस्तावेज सार्वजनिक करने चाहिए. कमेटी ने बताया है कि वह 95,000 से अधिक तस्वीरों की समीक्षा कर रही है और जल्द ही और सामग्री जारी होगी.