नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हालिया मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के लिए महत्वपूर्ण थी. यह बैठक 28 दिसंबर 2025 को ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई.
दोनों नेताओं ने शांति योजना पर बात की और उम्मीद जताई कि समझौता जल्द हो सकता है. हालांकि, इस मुलाकात की तस्वीरों में ट्रंप के दाहिने हाथ ने सबका ध्यान खींच लिया. हाथ पर लगा मेकअप साफ दिख रहा था, जो उनकी त्वचा के रंग से अलग था. इससे सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई.
बैठक का मुख्य उद्देश्यट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम थी. ट्रंप ने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी.
बैठक के बाद दोनों नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि शांति समझौते में अच्छी प्रगति हुई है. ट्रंप ने इसे "सबके लिए अच्छा" बताया, जबकि जेलेंस्की ने सुरक्षा गारंटी पर सहमति की बात कही. हालांकि, क्षेत्रीय मुद्दों पर अभी भी चुनौतियां बाकी हैं.
बैठक से पहले और उसके दौरान ली गई तस्वीरों में ट्रंप का दाहिना हाथ असामान्य रूप से गहरा दिखा. कई लोगों ने कहा कि यह कंसीलर या मेकअप लगाकर निशान छिपाने की कोशिश थी.
इससे पहले भी ट्रंप के हाथ पर चोट के निशान या बैंडेज दिखे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सेहत की गंभीर समस्या से जोड़ा. कुछ ने मजाक किया, तो कुछ ने चिंता जताई कि वे कोई इलाज छिपा रहे हैं.
President Donald J. Trump welcomes Ukrainian President Zelenskyy to discuss ending the war in Ukraine.
— The White House (@WhiteHouse) December 28, 2025
“It’ll either end, or it will go on for a LONG time!” pic.twitter.com/mS8cKRGq52
व्हाइट हाउस ने इन अटकलों को खारिज किया है. प्रेस सचिव करोलिन लीविट का कहना है कि ट्रंप रोजाना बहुत से लोगों से हाथ मिलाते हैं, जिससे हल्की चोट लग जाती है. साथ ही, वे दिल की सेहत के लिए रोज एस्पिरिन लेते हैं, जो निशान आसानी से बनने का कारण बनती है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि 'राष्ट्रपति पूरी तरह स्वस्थ हैं और कोई गंभीर समस्या नहीं है. यह सफाई इससे पहले भी कई बार दी जा चुकी है.' ट्रंप ने खुद अपने सेहत पर उठने वाले सवालों को कई बार नकारा है और इसे अफवाह बताया है.