'वेनेजुएला में चुनाव से पहले देश का पुनर्निर्माण जरूरी', डोनाल्ड ट्रंप ने बताया क्या है अमेरिका की प्लानिंग

वेनेजुएला में चुनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कराने से पहले देश का पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है.

X (@Simo7809957085, @TRUMP_ARMY_)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब वेनेजुएला के बारे में निर्णय लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वेनेजुएला में अगले 30 दिनों के भीतर नए चुनाव नहीं होंगे. इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि वोटर्स के पोल पर जाने से पहले देश का पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है.

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में हालात ऐसे हैं कि निकट भविष्य में चुनाव संभव नहीं हैं. उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी सेना द्वारा ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व के तहत वेनेजुएला में मादुरो को पकड़े जाने के दो दिन बाद आईं है. मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को नार्को-टेररिज्म साजिश और कोकीन आयात सहित कई आरोपों का सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रंप लगातार वेनेजुएला पर अपनी चिंता जाहिर करते नजर आ रहे हैं. 

अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण की तैयारी

वेनेजुएला में अब डेलसी रोड्रिगेज अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुकी हैं. हालांकि फिर भी डोनाल्ड ट्रंप लगातार वेनेजुएला के लिए फैसले लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने देश में चुनाव को लेकर कहा कि हमें पहले देश को ठीक करना होगा. इससे पहले चुनाव नहीं कराया जा सकता है. लोगों के वोट देने का कोई तरीका नहीं है. इसमें कुछ समय लगेगा, हमें हमें देश को फिर से स्वस्थ बनाना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसी योजनाओं पर विचार कर रहा है जिसमें वेनेजुएला के ऊर्जा बुनियादी ढांचे की मरम्मत करेगी और उसे फिर से शुरू करने में मदद करने के लिए अमेरिकी तेल कंपनियों को सब्सिडी देना शामिल होगा. ट्रंप के अनुसार, पुनर्निर्माण का प्रयास अपेक्षाकृत जल्दी पूरा किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए महत्वपूर्ण वित्तीय निवेश की आवश्यकता होगी.

वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वेनेजुएला को फिर से ठीक करने में 18 महीने या उससे थोड़े कम समय लग सकता है. हालांकि उन्होंने इसके लिए काफी खर्च बताया है. उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां इसे खर्च करेंगी और फिर उन्हें हमारे द्वारा या राजस्व के माध्यम से मुआवजा दिया जाएगा. वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े सिद्ध तेल भंडार में से कुछ हैं, लेकिन वर्षों के कुप्रबंधन, प्रतिबंधों और बुनियादी ढांचे के क्षय ने उत्पादन को गंभीर रूप से कम कर दिया है.

वहीं वेनेजुएला के साथ युद्ध के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उन लोगों के साथ युद्ध में हैं जो ड्रग्स बेचते हैं. हम उन लोगों के साथ युद्ध में हैं जो अपनी जेलों को हमारे देश में खाली कर देते हैं और अपने ड्रग एडिक्ट्स और अपने मानसिक संस्थानों को हमारे देश में खाली कर देते हैं. व्हाइट हाउस ने मादुरो के खिलाफ ऑपरेशन को ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क और वेनेजुएला से जुड़े ट्रांसनेशनल क्राइम को टारगेट करने वाले एक बड़े कैंपेन का हिस्सा बताया है.