इन दो देशों ने अमेरिकियों की एंट्री पर लगाया बैन, डोनाल्ड ट्रंप की वजह से लिया ऐसा फैसला
डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के लोगों की अमेरिकी में एंट्री पर बैन लगाया था. हालांकि, अब उनको दो देशों ने करारा जवाब देते हुए अमेरिका के लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीतियों ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की छवि को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कई देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.
इसके जवाब में अब कुछ देशों ने भी अमेरिकी नागरिकों के अपने यहां प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. इससे अमेरिका की विश्व स्तर पर किरकिरी हो रही है और कूटनीतिक रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है.
ट्रंप का नया यात्रा प्रतिबंध
दिसंबर 2025 में ट्रंप प्रशासन ने यात्रा प्रतिबंधों की सूची को बढ़ाकर कुल 39 देशों तक कर दिया. इनमें से कई देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जबकि कुछ पर आंशिक पाबंदियां लगाई गई हैं.
नए प्रतिबंधों में बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया जैसे देश शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और वीजा नियमों की कमजोरियों के कारण उठाए गए हैं. इन 39 देशों में ज्यादातर अफ्रीकी देश हैं, जिससे अफ्रीका महाद्वीप में अमेरिका के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई है.
बुर्किना फासो और माली का जवाबी कदम
ट्रंप के इस फैसले से नाराज होकर पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो और माली ने अमेरिकी नागरिकों के अपने देश में आने पर रोक लगा दी है. दोनों देशों ने साफ कहा कि वे अमेरिका द्वारा अपने नागरिकों पर लगाए गए नियमों का ही पलटवार कर रहे हैं.
बुर्किना फासो की जवाबी कार्रवाई
बुर्किना फासो के विदेश मंत्री करामोको जीन मैरी त्राओरे ने बयान दिया कि उनका देश अमेरिकी नागरिकों पर वही वीजा नियम लागू करेगा, जो अमेरिका ने बुर्किना फासो के लोगों पर थोपे हैं. इसी तरह माली के विदेश मंत्रालय ने भी घोषणा की कि अमेरिकी लोगों को वही शर्तें माननी होंगी, जो अमेरिका ने माली के नागरिकों के लिए रखी हैं.
माली ने यह भी कहा कि अमेरिका ने बिना किसी बातचीत के इतना बड़ा फैसला लिया, जिस पर उन्हें अफसोस है. ये प्रतिबंध 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाले अमेरिकी नियमों के ठीक बाद आए हैं, जो साफ दिखाता है कि ये जवाबी कार्रवाई है.
फीफा वर्ल्ड कप पर भी असर
ट्रंप के प्रतिबंधों का असर 2026 फीफा वर्ल्ड कप पर भी पड़ रहा है, जो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाला है. प्रतिबंधित देशों में से कुछ जैसे सेनेगल और आइवरी कोस्ट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
अमेरिका ने कहा है कि खिलाड़ियों और कोच को प्रवेश मिलेगा लेकिन फैंस के लिए कोई छूट नहीं दी गई है. इससे उन देशों के समर्थक अमेरिका में मैच देखने नहीं आ पाएंगे, जो टूर्नामेंट की मेजबानी में बड़ी भूमिका निभाते हैं.