Weather IMD

'अमेरिका में वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा होगी और मजबूत...', टैरिफ से वाशिंगटन को 600 अरब डॉलर का रेवेन्यू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए दावे से पूरे दुनिया को अचंभित कर दिया है. उन्होंने कहा कि टैरिफ की वजह से अमेरिका को 600 अरब डॉलर का धन मिला है.

X
Shanu Sharma

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार सत्ता में वापसी करने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. साल 2025 में तो उनके चर्चे हुए ही अब 2026 की शुरूआत से ही उनके चर्चे शुरू हो गए. वेनेजुएला पर हुए अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद उन्होंने तेल सेक्टर में एंट्री का दावा किया है. उनके इस दावे ने एनर्जी सेक्टर में भी हड़कंप मचा दिया है. 

ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा कि टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर मिलने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि टैरिफ की वजह से अमेरिका को  600 अरब डॉलर यानी अगर भारतीय मुद्रा के हिसाब  से बताएं तो करीब 54.12 लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा.

कानूनी चुनौतियों का भी सामना कर रहें ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुर्सी संभालते ही यह ऐलान किया था कि अब उनकी सरकार अमेरिकी फर्स्ट की नीति पर चलेगी. जिसकी वजह से उन्होंने कई नए नियम लाए और कई पुराने नियमों को बाय-बाय कह दिया. उन्होंने देश से पहले गैर कानूनी रूप से रह रहे प्रवासियों को हटाया. इसके बाद एंट्री पर भी कड़े नियम लगा दिए. फिर अपने खुद के देश में कुछ बदलाव किया और टैरिफ ने तो पूरी दुनिया में बहस छेड़ दी. हालांकि ट्रंप को अपनी शक्तियों के दुरुपयोग करने की वजह से कानूनी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ व्यवस्था पर गंभीरता से जांच चल रही है, हालांकि अभी कोई फैसला सुनाया नहीं गया है. 

वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा में काम आएगी राशि

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रंप फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं. उन्होंने लिखा कि टैरिफ के कारण वाशिंगटन को 600 अरब डॉलर का धन मिला है. अब इस शुल्क का इस्तेमाल अमेरिका के वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किए जाएंगे. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि टैरिफ से 200 अरब डॉलर तक की राशि प्राप्त हो सकती है. हालांकि ट्रंप के दावे ने सबको अचंभित कर दिया है. लोगों का कहना है कि यह पोस्ट सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने से पहले इसलिए पेश किया जा रहा ताकी अदालत इस आंकड़े से प्रभावित हो. ट्रंप ने भारत, चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया है. जिससे अमेरिका को फायदा मिल सकता है.