Bigg Boss 19

'हम कई बातों पर सहमत हैं...,' ट्रंप ने गर्मजोशी से की ममदानी का तारीफ, व्हाइट हाउस में हुई दोनों की मीटिंग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क मेयर इलेक्ट जोहरान ममदानी की ओवल ऑफिस मुलाकात आश्चर्यजनक रूप से गर्मजोशी भरी रही. दोनों ने बातचीत को प्रोडक्टिव बताया और न्यूयॉर्क की चुनौतियों पर मिलकर काम करने का वादा किया.

@PopBase x account
Km Jaya

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर इलेक्ट जोहरान ममदानी की पहली ओवल ऑफिस मुलाकात ने सभी को हैरान कर दिया है. लंबे समय तक चली चुनावी तकरार के बाद अचानक दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी भरी बातचीत ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है. ट्रंप ने मुलाकात को शानदार और बहुत प्रोडक्टिव बताया साथ ही ममदानी ने भी इसे सकारात्मक बताते हुए न्यूयॉर्क सिटी की चुनौतियों पर मिलकर काम करने का भरोसा दिया.

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान ममदानी पर कई बार कड़े हमले किए थे. उन्होंने उन्हें बार बार कट्टर वामपंथी कहा था और न्यूयॉर्क के लिए खतरा करार दिया था लेकिन ओवल ऑफिस में तस्वीर पूरी तरह से अलग दिखी. ट्रंप ने ममदानी की जीत की सराहना करते हुए कहा कि वह मेयर को सफल होते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों में एक चीज समान है, दोनों चाहते हैं कि न्यूयॉर्क मजबूत और समृद्ध बने.

किन विषयों पर हुई चर्चा?

ट्रंप ने यह भी कहा कि ममदानी अपने विचारों में कुछ बदलाव कर सकते हैं और शायद कुछ रूढ़िवादी लोगों को भी चौंका सकते हैं. ममदानी ट्रम्प के दाईं ओर खड़े थे और ध्यान से सुन रहे थे. ममदानी ने बाद में कहा कि मुलाकात बहुत शानदार रही और बातचीत का केंद्र न्यूयॉर्क सिटी के लोग और उनकी आर्थिक चुनौतियां थीं. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किराया, महंगाई, ग्रोसरी और उपयोगिताओं के बढ़ते खर्च पर चर्चा हुई.

क्यों चौंक गई मीडिया?

ममदानी की व्हाइट हाउस एंट्री ने मीडिया को चौंका दिया क्योंकि वह मुख्य गेट से नहीं आए थे. पत्रकार काफी समय से बाहर इंतजार कर रहे थे, लेकिन ममदानी सीधे परिसर के अंदर दिखाई दिए. व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर ने पत्रकारों की एक तस्वीर पोस्ट कर मजाक में लिखा कि वे देर से पहुंचे.

मुलाकात से पहले ट्रंप ने क्या कहा था?

मुलाकात से पहले सुबह दिए रेडियो इंटरव्यू में ट्रंप ने संकेत दिया था कि उनका रुख नरम हो सकता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम ठीक से साथ रहेंगे. हम दोनों चाहते हैं कि न्यूयॉर्क मजबूत हो.' हालांकि अतीत में ट्रंप ने ममदानी को कम्युनिस्ट कहा था और उनके मध्य नाम को लेकर भी तंज कसे थे, लेकिन मुलाकात से ठीक पहले और दौरान उनका व्यवहार काफी सौम्य रहा.

ममदानी ने क्या कहा?

ममदानी ने भी साफ कहा कि उनके राष्ट्रपति से कई मतभेद हैं, लेकिन वे वहां सहयोग करने पहुंचे हैं जहां न्यूयॉर्क के हित जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के किसी ऐसे एजेंडा का समर्थन करेंगे जो न्यूयॉर्क के आठ और आधे मिलियन लोगों की जिंदगी में सुधार लाए और किसी भी नुकसानदायक एजेंडा का विरोध करेंगे.