ट्रंप प्रशासन की सख्ती जारी, हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े दिखे अवैध माइग्रेंट्स, व्हाइट हाउस ने नए वीडियो में दिखाई भारतीयों की जबरन घर वापसी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को जबरन उनके देश भेजा जा रहा है. इसी बीच, व्हाइट हाउस ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अवैध प्रवासियों को जबरन डिपोर्ट किया जाता दिखाया गया है.
Illegal Migrants Forced Homecoming: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को जबरन उनके देश भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे तीन विमानों में भरकर भारतीयों को वापस भेजा गया है. हथकड़ियों में जकड़े भारतीय प्रवासियों की तस्वीरें और वीडियो पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. इसी बीच, व्हाइट हाउस ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अवैध प्रवासियों को जबरन डिपोर्ट किया जाता दिखाया गया है.
व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर साझा किए गए इस 41 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया है कि निर्वासित किए जाने वाले प्रवासियों को पुलिस तैयार कर रही है. इसमें एक अधिकारी को एक प्रवासी को हथकड़ियां लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में हवाई अड्डे पर हथकड़ियों और जंजीरों का एक बड़ा सेट भी नजर आ रहा है.
व्हाइट हाउस ने शेयर किया जबरन डिपोर्ट का वीडियो
वीडियो में हालांकि डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन उसके हाथों और पैरों में बेड़ियां लगाने की प्रक्रिया स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. वहीं एक दूसरे सीन में एक प्रवासी को विमान में चढ़ते हुए देखा गया, जिसके पैरों में भी बेड़ियां बंधी हुई थीं.
बता दें की अमेरिका से निर्वासित अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर पहला सैन्य विमान 5 फरवरी को भारत पहुंचा था. अमेरिकी वायुसेना के C-147 विमान में 104 भारतीय सवार थे, जिन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा गया. इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल थीं. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इन भारतीयों को मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर पकड़ा गया था. ये सभी वैध तरीके से भारत से रवाना हुए थे, लेकिन ‘डंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस विमान में पंजाब से 30, हरियाणा से 33, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3 और चंडीगढ़ से 2 लोग थे. इन सभी को अमेरिकी सैन्य अड्डे से C-17 ग्लोबमास्टर विमान के जरिए भारत भेजा गया.
15 फरवरी को भारत पहुंचा दूसरा विमान
इसके बाद, 15 फरवरी को अमेरिका से दूसरा विशेष विमान 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. इस जत्थे में 60 से अधिक पंजाब के, 30 से अधिक हरियाणा के थे, जबकि अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के निवासी थे. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों के इस दूसरे जत्थे को ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया था.
16 फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 112 भारतीयों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर लैंड हुआ. ट्रंप सरकार अवैध प्रवासियों की वापसी के लिए अमेरिकी सैन्य विमानों का उपयोग कर रही है. इससे पहले, ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास में भी इसी तरह के सैन्य विमानों से प्रवासियों को वापस भेजा गया था.
अमेरिका का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े डिपोर्टेशन प्रोग्राम की शुरुआत की. इस प्रोग्राम के तहत अवैध प्रवासियों को उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका ने ऐसे लगभग 18,000 भारतीयों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं. पिछले हफ्ते, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और अवैध प्रवासियों की समस्या का समाधान निकालने की इच्छा जताई.
और पढ़ें
- टोरेस घोटाले के आरोपियों ने बुल्गारिया में भी निवेश योजनाएं शुरू कीं, जांच जारी: पुलिस
- भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बिहार और छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
- केरल का लड़का, जम्मू की लड़की... 'भारत जोड़ो विवाह', दूल्हे ने छपवाया ऐसा वेडिंग कार्ड, देखकर सोच में पड़ गए मेहमान