menu-icon
India Daily

दिल्ली-शंघाई के बीच फ्लाइट 9 नवंबर से होगी शुरू, 5 साल से ठफ थी सेवा

दोनों शहरों के बीच उड़ानें हर बुधवार, शनिवार और रविवार को संचालित होंगी. शंघाई के पुडोंग हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ान दोपहर 12:50 बजे रवाना होगी और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 5:45 बजे (स्थानीय समय) पहुंचेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shanghai Delhi Flight
Courtesy: Social Media

Delhi-Shanghai flights: भारत-चीन के बीच संबंध सालों बाद सामान्य होने लगे हैं.  चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस 9 नवंबर से शंघाई और नई दिल्ली के बीच राउंड-ट्रिप उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए तैयार है.  इस वर्ष अगस्त में तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक के दौरान दोनों देशों ने पांच साल के अंतराल के बाद चुनिंदा शहरों के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. 

दोनों शहरों के बीच उड़ानें हर बुधवार, शनिवार और रविवार को संचालित होंगी.  शंघाई के पुडोंग हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ान दोपहर 12:50 बजे रवाना होगी और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 5:45 बजे (स्थानीय समय) पहुंचेगी. 

इस बीच, वापसी की उड़ान दिल्ली से शाम 7:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:10 बजे शंघाई पुडोंग पहुंचेगी.  एयरलाइन ने इस रूट के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है, जो अगले महीने शुरू होगी. 

इंडिगो ने भी किया ऐलान

इस महीने की शुरुआत में इंडिगो ने 26 अक्टूबर से कोलकाता से चीन के गुआंगझोउ के लिए दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी.  एयरलाइन द्वारा दिल्ली और गुआंगझोउ के बीच भी उड़ानें शुरू करने की उम्मीद है.  यह रूट शंघाई (चीन) और दिल्ली (भारत) को जोड़ता है और चीन और भारत के बीच सबसे स्ट्रेटेजिक रूप से महत्वपूर्ण एयर कॉरिडोर में से एक है.  भारत के पॉलिटिकल, इकोनॉमिक और कल्चरल सेंटर के तौर पर, दिल्ली का चीन के साथ ट्रेड, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और टूरिज्म जैसे कई फील्ड में करीबी सहयोग है.