दक्षिण चीनी सागर में ड्रैगन की नापाक हरकत, विवादित क्षेत्र में फिलीपींस की गश्ती नौका पर किया हमला
चीनी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. अतीत में, उन्होंने बार-बार विवादित अपतटीय क्षेत्र में चीन की संप्रभुता का हवाला दिया है और 2016 के अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के बावजूद अपने क्षेत्र की रक्षा करने का हवाला दिया है, जिसने बीजिंग के ऐतिहासिक दावों को अमान्य कर दिया था.
South China Dispute: विवादित दक्षिणी चीन सागर में गतिरोध लगतार जारी है. इस बीच चीन अपनी दादागिरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है. ताजा टकराव में चीनी तटरक्षक जहाजों ने विवादित जल क्षेत्र में फिलीपींस की गश्ती नौका को रोककर उस पर पानी की बौछार की, जिसमें नौका को भारी नुकसान पहुंचा है. इस घटना को लेकर फिलीपींस के अधिकारियों ने चीन की उकसावे भरी कार्रवाई की जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण चीन सागर चीन, फिलीपींस और अन्य देशों के बीच क्षेत्रीय विवाद का केंद्र है.हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में फिलीपींस के जहाज का कोई सदस्य घायल हुआ है या नहीं. फिलीपीन के अधिकारियों ने बताया कि नौसेना के जहाजों के समर्थन से चीनी तटरक्षक जहाजों ने शक्तिशाली पानी की बौछारें कीं. साथ ही दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में फिलीपीन के गश्ती जहाज को रोक दिया और उस पर साइड से टक्कर मार दी.