भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सपोर्ट में आया ये मुस्लिम देश, भारत ने हाल में की थी बड़ी मदद
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत जारी रखेंगे. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, "महासचिव भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव को लेकर चिंतित हैं.
भारत ने मंगलवार (6 मई) की देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. ये सटीक हवाई हमले बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें कई देशों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां तुर्किये पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा है, वहीं, इजराइल ने भारत के लिए समर्थन जताया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हमले किए. पाकिस्तान ने इन हमलों में 26 लोगों की मौत की पुष्टि की. हालांकि, अब भारत की इस कार्रवाई को कुछ देशों ने समर्थन दिया, तो कुछ ने इसका विरोध किया है.
भारत के हमले पर चीन ने जाहिर की चिंता
इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "भारत की सैन्य कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं." उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की.
तुर्की ने दर्ज कराया विरोध
वहीं, तुर्की ने इसे पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया. इस दौरान विदेश मंत्री हकान फिदान ने पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार से फोन पर बात कर समर्थन जताया. तुर्की ने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के आधार पर हल करने की मांग दोहराई.
भारत को मिला इजराइल का समर्थन
इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा, "इजराइल, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करता है. आतंकियों को यह जान लेना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ उनके घिनौने अपराधों से उन्हें छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी."
UAE और कतर ने की ये अपील
इस बीच UAE के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने दोनों देशों से संयम और कूटनीति के जरिए विवाद सुलझाने की अपील की. उधर, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने भी भारतीय पीएम मोदी से बात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन जताया था.
अमेरिका और UN भारत-पाक तनाव पर बनाए हुए कड़ी नजर
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत जारी रखेंगे. यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, "महासचिव भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव को लेकर चिंतित हैं. जहां दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील करते हैं.
पाकिस्तान ने भारत के हमले का जताया विरोध
इधर, पाकिस्तान ने भारतीय हमलों पर कड़ा विरोध जताया और इस्लामाबाद में भारतीय चार्ज डि-अफेयर्स को तलब किया. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताते हुए नागरिकों की मौत पर चिंता जताई. साथ ही कहा कि इस तरह की लापरवाह कार्रवाइयां क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.