China India Tension: अरुणाचल प्रदेश पर चीन की नई चाल फेल, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दी सख्त प्रतिक्रिया
China India Tension: विदेश मंत्रालय ने एक सख्त बयान में चीन के अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम बदलने के हालिया प्रयास को पूरी तरह से नकार दिया है.

China India Tension: चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की एक और कोशिश को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया है. भारत सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.
बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने बयान जारी करते हुए कहा, ''हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के निरर्थक प्रयासों में लगा हुआ है.'' MEA ने साफ शब्दों में कहा, ''हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुसार, हम इस तरह के प्रयासों को पूरी तरह खारिज करते हैं. नामों को रचनात्मक रूप से बदल देने से यह सच्चाई नहीं बदल सकती कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है.''
चीन बार-बार दोहरा रहा है वही पुराना दावा
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर नाम बदलने की कोशिश की है. बीते वर्षों में भी चीन ने इसी तरह की गतिविधियों के जरिए अरुणाचल को अपने नक्शे में शामिल करने की असफल कोशिश की है. लेकिन भारत ने हर बार सख्त प्रतिक्रिया देकर चीन को स्पष्ट संकेत दिया है कि उसकी यह कूटनीतिक चालें स्वीकार्य नहीं हैं.
रचनात्मक नामकरण से नहीं बदलेगी जमीनी सच्चाई
वहीं भारत का यह रुख वैश्विक मंच पर भी लगातार दोहराया गया है कि कोई भी नामकरण या नक्शे में बदलाव भारत की क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित नहीं कर सकता. अरुणाचल प्रदेश की जनता स्वयं को गर्व से भारतीय मानती है और किसी भी बाहरी दावे को सिरे से खारिज करती है.
यह सिर्फ नाम नहीं, संप्रभुता का सवाल है
इसके अलावा, विशेषज्ञ मानते हैं कि यह मामला केवल नाम बदलने का नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश है, जिसे भारत कभी स्वीकार नहीं करेगा.
Also Read
- Hindu Women In Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिंदू युवती, 25 साल की कशिश चौधरी ने रचा इतिहास
- India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, मिली बुलेटप्रूफ कार! MHA ने उठाए अहम कदम
- APRJC Result 2025 Date And Time: आज जारी हो सकता है एपीआरजेसी का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड