दिल्ली के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कार ब्लास्ट, 12 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान मे कार में ये ब्लास्ट इस्लामाबाद में न्यायिक परिसर के निकट हुआ. इसकी गूंज से पूरा इलाका दहल उठा. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कार में शक्तिशाली विस्फोट होने की खबर आ रही है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है.
भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए हादसे के बीच पाकिस्तान में मंगलवार को ये बड़ा विस्फोट हुआ. कार में ये ब्लास्ट इस्लामाबाद में न्यायिक परिसर के निकट हुआ. इसकी गूंज से पूरा इलाका दहल उठा.
इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में ब्लास्ट का वीडियो यहां देखें
दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ धमाका
कार में ये ब्लास्ट इस्लामाबाद में न्यायिक परिसर के निकट हुआ. इसकी गूंज से पूरा इलाका दहल उठा. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आ रही है कि एक वाहन में गैस सिलेंडर की वजह से ये हादसा हुआ. यह विस्फोट दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ, उस समय ये इलाका काफी व्यस्त रहता है. इस विस्फोट के बाद जिससे अदालत परिसर में मौजूद वकीलों में दहशत फैल गई. चश्मदीदों के मुताबिक विस्फोट इतना तीव्र था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.
दिल्ली की तरह आत्मघाती हमला!
विस्फोट के बाद आसपास खड़े कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. घायलों में ज्यादातर वकील और कोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी हैं. पुलिस को शक है कि ये एक आत्मघाती हमला हो सकता है. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दक्षिणी वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया था. इसके कुछ घंटे बाद ये विस्फोट हुआ. इस अभियान में दो टीटीपी आतंकवादी मारे गए.
पाकिस्तान को टीटीपी से बड़ा खतरा
पिछले कुछ सालों से आतंक की पनाहगाह रहा पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जूझ रहा है. टीटीपी जिसे पाकिस्तान तालिबान के नाम से भी जाना जाता है. तालिबान के अफगानिस्तान का राज लौटने के बाद से पाकिस्तान में टीटीपी की गतिविधियां बढ़ गई हैं. इस्लामाबाद में यह विस्फोट दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के पास हुंडई i20 कार में हुए विस्फोट के एक दिन बाद हुआ है. इस हादसे में 12 लोग मारे गए थे.